चौपारण. जीटी रोड पर दनुआ घाटी में सोमवार को ट्रक दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया. कोलकाता से बिहार जा रहे ट्रक ने दनुआ घाटी के जोडराही पुल पर एक कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे चालक केबिन में फंस गया. उसकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण और अन्य वाहन चालक पहुंचे. ग्रामीणों और चालकों ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. उसे मामूली चोटें आयी है.
मनसा पूजा को लेकर कमेटी बनी
विष्णुगढ़. मनसा पूजा काे लेकर नावाटांड़ मंदिर प्रांगण में सोमवार को बैठक हुई. अध्यक्षता कैलाश महतो ने की. संचालन लोकनाथ प्रसाद सिंह ने किया. निर्णय लिया गया कि 20 अगस्त को संजोत, 21 अगस्त को जल यात्रा एवं रात्रि में बलि पूजा का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को लेकर कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष डुमरचंद महतो व सचिव सुरेश राम, कोषाध्यक्ष विशेश्वर महतो को चुना गया. मुख्य पुजारी नीरो महतो के अलावा 21 कार्यकारिणी सदस्योें में मोती महतो, संतोष महतो, अशोक पटेल, राजकुमार महतो, कोलेश्वर महतो, ढालेश्वर महतो, डेगलाल महतो, किशोर कुमार दास, रामचंद्र ठाकुर, लोकनाथ प्रसाद सिंह, रामप्रवेश सिंह, जयलाल सिंह, गोविंद महतो, संतोष कुमार महतो, किशोर महतो, सोमर महतो, आशीष कुमार, कौलेश्वर महतो, पति करमाली, सागर करमाली, रवि कुमार दास शामिल हैं. बैठक में बासुदेव महतो, गुलाब महतो, राजू कुमार महतो, माही पटेल, तिलेश्वर महतो, अजय कुमार महतो, मुकेश कुमार महतो, किशुन महतो, बैजू महतो, आशीष कुमार महतो, राज महतो, कुमार चंद महतो, संजय कुमार महतो, डुमरचंद महतो, अशोक कुमार महतो, सुरेश कुमार, सतीश कुमार, चितरंजन कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

