Advertisement
अब पीडीएस दुकानों में बनेंगे जाति-आय व आवासीय प्रमाण पत्र
प्रशिक्षण एक जून से बिजली बिल भी जमा करने की भी होगी सुविधा हजारीबाग : जन वितरण प्रणाली की दुकानों से आय-जाति व आवासीय समेत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनेंगे. वहीं बिजली बिल भी लोग जमा कर सकते हैं. राज्य सरकार ने सभी पीडीएस दुकानों को अपग्रेड बनाने का निर्णय लिया है. इस कार्य के […]
प्रशिक्षण एक जून से
बिजली बिल भी जमा करने की भी होगी सुविधा
हजारीबाग : जन वितरण प्रणाली की दुकानों से आय-जाति व आवासीय समेत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनेंगे. वहीं बिजली बिल भी लोग जमा कर सकते हैं. राज्य सरकार ने सभी पीडीएस दुकानों को अपग्रेड बनाने का निर्णय लिया है. इस कार्य के लिये पीडीएस दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिले में प्रशिक्षण के बाद 1259 पीडीएस दुकानों में प्रज्ञा केंद्र का भी काम होगा. इस सुविधा के बाद लोगों को अब प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना होगा.
प्रशिक्षण तिथि तय: पीडीएस दुकानदारों को वी-मैप का प्रशिक्षण देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. पीडीएस दुकानकारों को एक से तीन जून तक विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण देने की तैयारी है.
सदर प्रखंड व नगरपालिका क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों को नगर भवन में, डाडी व चुरचू प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों को चुरचू प्रखंड में, दारू के पीडीएस दुकानदारों को दारू प्रखंड में और इचाक के इचाक प्रखंड में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. दो जून को कटकमसांडी व कटकमदाग के पीडीएस दुकानदारों को नगर भवन में, टाटीझरिया और विष्णुगढ़ के पीडीएस दुकानदारों को प्रखंड में, बड़कागांव व केरेडारी के लिए बड़कागांव में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
तीन जून को बरही और पदमा के पीडीएस दुकानदारों को बरही प्रखंड में, बरकट्ठा व चलकुशा के दुकानदारों को बरकट्ठा प्रखंड में, चौपारण प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों को चौपारण प्रखंड में प्रशिक्षण दिया जायेगा. सीएससी मैनेजर, ई-मर्चेंट मैनेजर, ई-डीसी, ई-बैंक मैनेजर और यूआइडी के डीपीओ प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement