Advertisement
कॉमर्स में जूही व विज्ञान में शांतनु व निशांत जिला टॉपर
हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल, हजारीबाग के विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. कॉमर्स की छात्रा जूही रानी परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी. वहीं शांतनु शुभम और निशांत कुमार 95 प्रतिशत अंक लाकर साइंस में जिला टॉपर बने. विज्ञान में श्रीकांत कुमार 94.8 व विशाल कुमार […]
हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल, हजारीबाग के विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. कॉमर्स की छात्रा जूही रानी परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी. वहीं शांतनु शुभम और निशांत कुमार 95 प्रतिशत अंक लाकर साइंस में जिला टॉपर बने. विज्ञान में श्रीकांत कुमार 94.8 व विशाल कुमार 94.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. कॉमर्स में सृष्टि खंडेलवाल 92.6 व सोनाली कुमारी 91.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. कला संकाय में शुभम कुमार 93.4 प्रतिशत, आस्था कुमारी 88 प्रतिशत व ऋषभ 82.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में टॉप थ्री में रहे.
शुभम कुमार इतिहास को विषय में 100 अंक, जूही रानी को बीएसटी एवं अर्थशास्त्र में 100 अंक, निशांत कुमार व श्रीकांत कुमार को पीएचइ में 100 अंक, तरन्नुम, शालिनी, सेफाली को फाइन आर्ट में 100 अंक प्राप्त हुआ. विज्ञान में 46 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ. डीएवी के प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि 12वीं विज्ञान में इस वर्ष 258 विद्यार्थी शामिल हुए थे. 254 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. कॉमर्स में 93 विद्यार्थी में से 72 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. कला में 16 विद्यार्थी में से 14 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए.
विज्ञान के टॉप टेन: शांतनु शुभम 95 प्रतिशत, निशांत कुमार 95, श्रीकांत कुमार 94.8, विशाल कुमार गुप्ता 94.6, नमिता भूषण 94.4, श्रुति कुमारी 94, आशीष कुमार 94, आलिया अशरफ 94, दीपक कुमार 94, आकाश कुमार गुप्ता 93.8 प्रतिशत.
कॉमर्स के टॉप टेन: जूही रानी 97.6 प्रतिशत, सृष्टि खंडेलवाल 92.6, सोनाली कुमारी 91.4, जतीन गुरनानी 90.4, आयूश्री 89, सामंता जैन 89, कंचा कुमारी 88.6, सम्यक जैन 88.4, जयश्री 88, प्रिया कुमारी आर्या 87.6 प्रतिशत.
आटर्स के टॉप टेन: शुभम कुमार 93.4 प्रतिशत, आस्था कुमारी 88, ऋषभ कुमार सिंह 82.6, सोनाली मिश्रा 82.2, श्रेया दीक्षित 80.2, लवली कुमारी गुप्ता 76.2, नौशाबा 72.8, अंकित कौशल 72.2, अवी कुमारी 69.6, निकिता कुमारी 69.4 प्रतिशत.
आइएएस अफसर बनना चाहती है जूही
कॉमर्स में जिला टॉपर जूही आइएएस ऑफिसर बनना चाहती है. सरदार चौक निवासी पिता अरुण कुमार सिन्हा व माता बेबी सिन्हा बेटी की उपलब्धि से खुश हैं. जूही के अनुसार उसे दो बड़ी बहन अल्का रानी व अंशु रानी से प्रेरणा मिलती रही है. वह दिल्ली विवि से ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी करेगी. जूही रानी को इंगलिश में 93, अर्थशास्त्र में 100, पीएचइ में 99, बीएसटी में 100, एसीसीटी 96, एफए 93 अंक प्राप्त हुआ.
राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बने: शुभम
डीएवी का टॉपर शांतनु शुभम सफलता से खुश है. वह बड़ी सफलता हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना चाहता है. विदेशों में भी पहचान बने, इसके लिए शोध के क्षेत्र में उसे विशेष रुचि है. शुभम फिलहाल इंजीनियरिंग की तैयारी करेगा. उसकी सफलता से मेन रोड निवासी पिता प्रदीप कुमार व माता कनकलता भी खुश है. उसे इंगलिश में 95, गणित में 95, भौतिकी में 95, रसायन में 95, पीएचइ में 95, एफए में 95 अंक प्राप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement