Advertisement
इचाक में वज्रपात से तीन युवकों की मौत
इचाक : थाना क्षेत्र के जलौंध गांव में रविवार शाम हुई वज्रपात की घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये. घटना शाम करीब छह बजे की है. बताया जाता है कि सभी एक आम पेड़ के नीचे बैठे थे. उसी वक्त वज्रपात की घटना घटी. आनन-फानन में युवकों को […]
इचाक : थाना क्षेत्र के जलौंध गांव में रविवार शाम हुई वज्रपात की घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये. घटना शाम करीब छह बजे की है. बताया जाता है कि सभी एक आम पेड़ के नीचे बैठे थे.
उसी वक्त वज्रपात की घटना घटी. आनन-फानन में युवकों को सामुदायिक अस्पताल में ग्रामीणों ने भरती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद पांचों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में करण मेहता (पिता-शिबू मेहता), विक्रम मेहता (पिता-अर्जुन मेहता) व विक्रम ठाकुर (पिता-खागो ठाकुर) हैं. तीनों की उम्र 14 से 18 वर्ष के बीच हैं. वहीं घायल अंकित कुमार (पिता-लोकी महतो) व सिकंदर मेहता (पिता-उमेश मेहता) का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
इलाज में लापरवाही का आरोप लगा जलौध गांव के ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं ओटी ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर पुष्कर के साथ लोगों ने बदसलूकी की.अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिये. बाद में एंबुलेंस के चालक और अन्य ने ग्रामीणों का विरोध किया. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. इसी बीच तीन के शवों को ग्रामीण सदर अस्पताल से गांव ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement