हजारीबाग : पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय में नये आगंतुक छात्राओं का परिचय सम्मेलन सोमवार को हुआ. इस कार्यक्रम में पूर्व छात्राओं ने कक्षा छह की 40 छात्राओं का स्वागत किया. आगंतुक छात्राएं इस परंपरा को देख कर काफी खुश हुईं. छात्राओं ने इनके सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्वागत समारोह में उपनिदेशक कल्याण एके सिंह ने कहा कि यह विद्यालय गरीब व निर्धन परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए 1999 से संचालित किया जा रहा है.
यहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय का शत-प्रतशत मैट्रिक परीक्षा परिणाम होता है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे नये आगंतुक छात्राओं से विद्यालय में आकर बार-बार मिले नहीं बल्कि उन्हें पढ़ने में सहयोग करें. जिला कल्याण पदाधिकारी रतीश सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय का नया भवन व छात्रावास मटवारी में बन कर तैयार है. चहारदीवारी का काम होने के बाद विद्यालय को स्थानांतरित किया जायेगा. इस नये भवन में दो बड़े-बड़े कंप्यूटर लैब होंगे जहां पर एक साथ 32 छात्राएं कंप्यूटर सीख सकती हैं. सरकार की ओर से खाना, कपड़ा व अन्य सुविधाएं दी जा रही है. इस वर्ष इसकी राशि दोगुना कर दी गयी है.
नये भवन में कक्षा आरंभ होने के साथ ही प्लस-टू की पढ़ायी भी शुरू की जायेगी. मौके पर कल्याण विभाग के अवर सचिव शिवमंगल सिंह सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय की छात्राएं एवं उनके अभिभावक मौजूद थे.