25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 गांवों से महावीरी झंडों व झांकी के साथ पहुंचे भक्त

बड़कागांव : प्रखंड के हरली में भव्य मेले का आयोजन हुआ. यहां श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हरली व आसपास के क्षेत्रों के दर्जनों अखाड़ों पर पूजा-अर्चना की गयी. वहीं धूमधाम से जुलूस निकाला गया. देर रात तक डीजे साउंड व पारंपरिक बाजे के साथ भक्त थिरकते रहे. 44 गांवों व अखाड़ों […]

बड़कागांव : प्रखंड के हरली में भव्य मेले का आयोजन हुआ. यहां श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हरली व आसपास के क्षेत्रों के दर्जनों अखाड़ों पर पूजा-अर्चना की गयी. वहीं धूमधाम से जुलूस निकाला गया. देर रात तक डीजे साउंड व पारंपरिक बाजे के साथ भक्त थिरकते रहे. 44 गांवों व अखाड़ों से शुक्रवार को महावीरी झंडे व आकर्षक झाकियों के साथ लोग हरली मेला में पहुंचे.
यहां लोगों ने लाठी समेत अन्य पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाये. मेले में विभिन्न तरह के स्टॉल लगे थे. खाद्य सामग्री और खिलौने की दुकानों में भीड़ उमड़ी हुई थी. मेले में शांतिपूर्वक जुलूस व झांकी निकलने वाले अखाड़े को पुरस्कृत किया गया. अध्यक्षता पूजा समिति अध्यक्ष त्रिवेणी महतो व सचिव कार्तिक महतो ने किया. गंगादोहर, तलसवार, विश्रामपुर, पिपराडीह समेत अन्य समितियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर भाजपा नेता मुकुटधारी महतो, उमेश दांगी, मुखिया महेंद्र महतो, पंसस उपेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया बिगेश्वर महतो, डीएसपी जगदीश चौधरी, बीडीओ अलका कुमारी, थाना प्रभारी अकील अहमद, संतोष दांगी, केश्वनाथ महतो, कोषाध्यक्ष धनेश्वर महतो उपस्थित थे. हरली मेला में शहीद देवलाल महतो व कार्तिक महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
वहीं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. मेला में जोराकाठ, आजादनगर, अंबाजीत, बादम, गोंदलपूरा, राउत्परा, बाबूपारा, डोकटांड़, नापो, गोसैबलिया, नयाटांड़, सोती, बेलाबेलतौल, चंदौल, होरम समेत 44 गांवों से झंडे लेकर लोग पहुंचे थे.
इन अखाड़ों को किया गया पुरस्कृत: शिबाडीह, बादम, सांढ-छपेरवा, महुगाईंकला, मधेया ढाब, नापोकलां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें