Advertisement
मूक-बधिर बच्चों को मिला कराटे का प्रमाण पत्र
हजारीबाग. मूक-बधिर स्कूल संत माइकल में दिव्यांग बच्चों को तीन माह तक कराटे का प्रशिक्षण देने के बाद रविवार को उनके लिए ग्रेडिंग सेरोमनी का आयोजन किया गया. आशिहारा कराटे की ओर से 45 मूक-वधिर बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया है. मुख्य अतिथि विभावि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बच्चों के बीच प्रमाण […]
हजारीबाग. मूक-बधिर स्कूल संत माइकल में दिव्यांग बच्चों को तीन माह तक कराटे का प्रशिक्षण देने के बाद रविवार को उनके लिए ग्रेडिंग सेरोमनी का आयोजन किया गया. आशिहारा कराटे की ओर से 45 मूक-वधिर बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया है. मुख्य अतिथि विभावि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया.
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों की ओर से गीत व नृत्य के कार्यक्रम पेश किये गये. प्रशिक्षण पवन क्रूस निकेतन की ओर से आशिहारा के प्रशिक्षक विनोद माइकल एवं अभिषेक ने दिया है. प्रमाण पत्र पानेवालों में तीन मंदबुद्धि, दो दृष्टिहीन के अलावा 45 बच्चे शामिल हैं. मौके पर फादर विलडोयर, फादर शिब्रुस, सिस्टर विनीता, सिस्टर जोसलीन, सिस्टर बोरोनिका सुपीरियर व कराटेकार सरोज कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement