कटकमसांडी़ : जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल से सात भरठुआ बंदूक के साथ नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीएसपी दिनेश गुप्ता ने कहा कि सीआरपीएफ की एक टीम बेंदी जंगल में छापामारी अभियान चला रही थी इसी क्रम मे सात लोगों को जंगल में बंदूक लेकर घुमते देखा. दो लोगों के पास पारंपरिक हथियार थे. पकड़े गये सभी लाेगों को कटकमदाग थाना लाया गया. पकड़े गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस के अनुसार पकड़े गये सभी आरोपी कटकमदाग थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताये जाते हैं. पुलिस पूछताछ में यह जानकारी ले रही है
कि पकड़े गये लोग
जंगल में बंदूक लेकर क्यों घूम रहे थे.
इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है. छापामारी दल में पेलावल थाना प्रभारी विजय कुमार राय और सीआरपीएफ की टीम शामिल थी.