हजारीबाग : हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के परहरिया जंगल से बुधवार को जेपीसी के दो उग्रवादियों प्रकाश यादव व बबलू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि सात उग्रवादी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. भागने वालों में दशरथ यादव, महतो जी उर्फ बलजीत, ईश्वर यादव, झमन यादव, अरुण यादव, रेवा गंझू, सूरज गंझू के नाम शामिल हैं.
पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों की निशानदेही पर परहरिया जंगल में जमीन में छुपा कर रखे गये एके-47, एसएलआर समेत अन्य हथियार व सामान बरामद की. छापामारी अभियान में हजारीबाग, चतरा और गिरिडीह जिले की संयुक्त पुलिस टीम शामिल थी.
गिरफ्तार जेपीसी सुप्रीमो ने दी थी जानकारी : डीआइजी उपेंद्र कुमार, एसपी भीमसेन टूटी ने बताया कि 25 दिसंबर को गिरिडीह के सरिया से गिरफ्तार जेपीसी सुप्रीमो नगोश्वर गंझू उर्फ नागजी एवं कमांडर पुरुषोत्तम से पूछताछ के बाद कटकमदाग थाना क्षेत्र में उग्रवादियों के छुपने एवं उनके पास आधुनिक हथियारों होने की जानकारी मिली थी. इसी सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया.
जमीन के नीचे छुपाये गये थे हथियार : डीआइजी ने बताया कि उग्रवादियों ने परहरिया जंगल में जमीन के नीचे हथियार छुपा कर रखा था. हथियारों को प्लास्टिक में लपेट कर रखा गया था. उन्होंने कहा कि नागेश्वर व पुरुषोत्तम की गिरफ्तारी के बाद सदस्यों ने कुछ दिनों के लिए गतिविधि बंद रखने के उद्देश्य से हथियारों को जमीन में छुपा रखा था. दोनों गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को छुपाये गये हथियार की जगह बतायी थी. इसी के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थल की खुदाई कर हथियार बरामद करने में सफलता पायी. डीआइजी ने बताया कि बरामद हथियारों की जांच की जा रही है. उन्होंने संभावना जतायी कि ये हथियार पुलिस से लूटे गये हैं. इसकी जांच की जा रही है.
कटकमदाग थाना में मामला दर्ज
डीआइजी ने बताया कि इस मामले को लेकर कटकमदाग थाना में मामला दर्ज किया गया है.प्राथमिकी आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएल एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. इसमें नागजी,पी गंझू,प्रकाश यादव, बबलू यादव, दशरथ यादव, महतो जी उर्फ बलजीत, ईश्वर यादव, झमन यादव, अरुण यादव, रेवा गंझू, सूरज गंझू एवं अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
उग्रवादी आत्मसर्मण कर मुख्यधारा में लौटें
डीआइजी एवं एसपी ने बताया कि टीपीसी के खिलाफ भी संगठित अभियान चलाया जा रहा है. डीआइजी ने उग्रवादी संगठन के सदस्यों से कहा कि जब तक पूरी तरह से आत्मसर्मण नहीं करते, तब तक पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा. सरेंडर कर उग्रवादी समाज की मुख्यधारा में लौटे़ं
संयुक्त पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
संयुक्त छापामारी दल में एएसपी दीपक कुमार (गिरिडीह), आशुतोष कुमार (टंडवा), कुलदीप कुमार (हजारीबाग), एसडीपीओ दीपक कुमार (बगोदर), प्रेम कुमार, डिप्टी कमाडेंट अजीत कुमार , पेलावल इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की व जवान शामिल थे.