बरकट्ठा : जिप सदस्य मीना देवी ने बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों को आवेदन दिया है. मीना देवी ने जिला परिषद अध्यक्ष, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, हजारीबाग से मिलकर अलग-अलग मांग पत्र सौंपा है.
उन्होंने धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड परिसर स्थित जर्जर डाकबंगला भवन की मरम्मति कराने की मांग की. इसके अलावा आरइओ रोड पंचरूखी से रौसा होते हुए चेचकप्पी तक, बरकट्ठा अडवार से डुमरडीहा तक, जीटी रोड धरहरा सरयू साव के घर से बरसोती मंडप होते हुए शिव मंदिर तक, जीटी रोड होते हुए झुरझुरी भिखारी यादव के घर तक पथ निर्माण कराने तथा जीटी रोड पथ पर, राम केवालु से बरकट्ठा पथ में पुलिया, कोसमा से क्रशर मंडी पथ पर पुलिया, बरकट्ठा पीडब्ल्यूडी पथ से तुर्कडीहा तक पथ व पुलिया, जीटी रोड बेलकप्पी से सिमराटांड़ होते हुए बंडासिंघा मोड़ तक पीसीसी व गार्डवाल निर्माण की मांग की है.