बरही : बरही करसो निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण सिंह (उम्र 80 वर्ष) ने अपनी दोनों आंखें झारखंड आई बैंक को दान कर दिया है. उन्होंने आंख दान करने के संबंध में कागजी औपचारिकताएं पूरी कर दी है.
मृत्यु के छह घंटे बाद इनकी दोनों आंखे आई बैंक की हो जायेगी. आई बैंक के चिकित्सक आंखों के कोरनिया निकाल कर ले जायेंगे. आई बैंक में आंखें सुरक्षित रखी जायेगी और एक निश्चित अवधि में किसी अंधे व्यक्ति की आंखों में प्रत्यारोपित कर दी जायेगी.
इस तरह नारायण सिंह की आंखे किसी दृष्टिविहीन व्यक्ति के लिए वरदान साबित होंगी. उदार हृदय व उदार विचारों वाले नारायण सिंह सीसीएल कर्मी रहे हैं. ये गिद्दी ए कोलियरी में कार्यरत थे. 1996 में सेवानिवृत्त होने के बाद से वे गांव में रह कर सामाजिक काम में हाथ बंटाते हैं. कांग्रेस पार्टी से इनका गहरा लगाव है और खुद को कांग्रेसी बताने में गर्व करते हैं.