Advertisement
सीएम को 26319 पोस्टकार्ड
हजारीबाग : झारखंड में स्थानीय नीति में संशोधन की मांग को लेकर आजसू पार्टी, हजारीबाग जिला इकाई ने मंगलवार को जनसंदेश मार्च निकाला. जन की बात माध्यम से जमा 26319 पोस्टकार्ड को झारखंड के मुख्यमंत्री को डाक के माध्यम से पार्सल किया गया. शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहर के मुख्यमार्ग होते […]
हजारीबाग : झारखंड में स्थानीय नीति में संशोधन की मांग को लेकर आजसू पार्टी, हजारीबाग जिला इकाई ने मंगलवार को जनसंदेश मार्च निकाला. जन की बात माध्यम से जमा 26319 पोस्टकार्ड को झारखंड के मुख्यमंत्री को डाक के माध्यम से पार्सल किया गया. शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहर के मुख्यमार्ग होते हुए आजसू नेता व कार्यकर्ता मुख्य डाकघर पहुंचे.
वहां पोस्टकार्ड को डाक बॉक्स में डाला. जनसंदेश मार्च का नेतृत्व हजारीबाग विधानसभा प्रभारी प्रदीप प्रसाद, जिलाध्यक्ष विकास राणा, मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, बरही विधानसभा प्रभारी राज सिंह चौहान, बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता, मांडू जिला परिषद अध्यक्ष नरेश महतो, जिप सदस्य प्रियंका कुमारी, विजय सिंह भोक्ता, महिला जिलाध्यक्ष संगीता बारला कर रहे थे.
मौके पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनता के बीच जाकर जनता की आवाज बन कर रघुवर सरकार को संशोधन करने पर विवश कर देंगे. स्थानीय नीति झारखंड के लोगों के अनुकूल बने.
विकास राणा ने कहा कि रघुवर सरकार की बनायी गयी स्थानीय नीति से झारखंड के लोगों को नहीं बाहरी लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. नौकरी में आरक्षण का नहीं होना जनता के वजूद का सवाल है.
तिवारी महतो ने कहा कि अब विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों के माध्यम से पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा. जनसंदेश मार्च में जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता, मिसबाहुल इस्लाम, बुधन राम, रंजीत राम, छोटेलाल साहू, रामअवतार शर्मा, मो इमरान, राजेंद्र कुशवाहा, मुरारी प्रसाद, रौशन सिन्हा, राजू प्रसाद, सुमन राय, कृष्णा सिंह भोक्ता, डालेश्वर देवी, मंजू देवी, रौशन आरा, टुनू पांडेय, बाबू खान, राजपरि देवी, बलराम शर्मा, प्रकाश झा, फुलवा कच्छप, चिंटू सिंह, राजेश, विजय, नरेश मेहता, कुलदीप, कृष्णा, मनोज, मुतरुजा, पिंटू, कृष्ण, मोहित सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement