हजारीबाग : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कजर्न ग्राउंड हजारीबाग स्टेडियम में होगा. कृषि एवं गन्ना विकास तथा आवास विभाग झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र साव राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. झंडोत्तोलन सुबह 9.05 बजे होगा.
आयुक्त सुरेंद्र सिंह, डीआइजी सुमन गुप्ता, डीसी सुनील कुमार, एसपी मनोज कौशिक, डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, एसडीओ राजीव रंजन समेत सभी विभाग के आलाधिकारी झंडे को सलामी देंगे. स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. एनसीसी और जिला पुलिस बल के जवानों का आकर्षक मार्च पास्ट होगा.
सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम : सिविल कोर्ट में 8.00 बजे, शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि 8.10 बजे, जिला परिषद कार्यालय 8.20, पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि 8.30, पीटीसी कार्यालय 8.30, नगर परिषद कार्यालय 9.45, आयुक्त कार्यालय सुबह 10, उपायुक्त कार्यालय 10.15, एसपी कार्यालय 10.20, डीआरडीए 10.25, एसडीओ कार्यालय 10.30, रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय 10.35, पुलिस लाइन हजारीबाग 10.40, हजारीबाग खान पर्षद कार्यालय 10.50, सदर थाना 11.05 , होम गार्ड ट्रेनिंग सेंटर सिंदूर 11.15 बजे झंडोत्तोलन होगा. भारत स्काउट और गाइड में 11.45 बजे झंडोत्तोलन होगा.