Advertisement
दरजी चक से बरामद हिरण मामले में सात पर प्राथमिकी
हिरण के गले में रस्सी बांध कर जंगल की ओर हत्या के लिए ले जाने की थी तैयारी चौपारण : प्रखंड की ग्राम पंचायत करमा के दरजीचक नाला से मंगलवार को बरामद हिरण के शव प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. हिरण को मारने के आरोप में वन विभाग ने सात लोगों पर मामला […]
हिरण के गले में रस्सी बांध कर जंगल की ओर हत्या के लिए ले जाने की थी तैयारी
चौपारण : प्रखंड की ग्राम पंचायत करमा के दरजीचक नाला से मंगलवार को बरामद हिरण के शव प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. हिरण को मारने के आरोप में वन विभाग ने सात लोगों पर मामला दर्ज किया है़ रेंजर राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि हिरण के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ रेंजर ने बताया कि हिरण प्यास बुझाने के लिए दरजीचक नाला के पास नहीं आया था.
उसे गांव के कुछ लोग जंगल में मार कर खाने के लिए लाये थे. लोग इसमें सफल भी हो चुके थे. इसी बीच इसकी जानकारी वन विभाग को मिल गयी. पहले लोगों ने हिरण के पैर को जख्मी कर दिया. जब हिरण चलने में लाचार हो गया, तो लोग उसके गले में रस्सी बांध कर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से जंगल की ओर ले जा रहे थ़े इसी बीच वन विभाग की टीम को आते देख लोग जंगल का लाभ उठा कर भाग गये. इस दाैरान हिरण ने दम तोड़ दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement