Advertisement
लुरूंगा-इंदिरा के सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने काम रोका
उरीमारी : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत गरसुल्ला पंचायत के ग्राम लुरूंगा से इंदिरा टोला तक बन रहे 6.5 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य को सोमवार को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. कालीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति […]
उरीमारी : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत गरसुल्ला पंचायत के ग्राम लुरूंगा से इंदिरा टोला तक बन रहे 6.5 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य को सोमवार को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. कालीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. साथ ही इसमें घटिया किस्म के पत्थर का भी उपयोग किया जा रहा है. सड़क एक छोर से बनता और उखड़ता जा रहा है.
राज्य संपोषित योजना अंतर्गत आरइओ विभाग द्वारा बनाये जा रहे इस सड़क पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत आ रही है. सड़क निर्माण का शिलान्यास 18 जून 2015 को बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी ने किया था. सड़क निर्माण कार्य रोकने वाले ग्रामीण दासो तुरी, नकुल गंझू, विनोद महतो, डूबेश्वर तुरी, विनोद साव, उमेश साव, सुखदेव ठाकुर, लाल बहादुर साव, मुकेश महतो, बालेश्वर महतो, राजेश तुरी, बासुदेव तुरी ने बताया कि अंगुली से कुरेदने पर पिच अलग हो जा रहा है.
सड़क के घटिया निर्माण के बाबत ग्रामीणों ने ठेकेदार संजय साव से भी कई बार शिकायत की, लेकिन ग्रामीणों की नहीं सुनी गयी. बड़कागांव प्रखंड की प्रमुख राजमुनी देवी ने कहा कि सड़क विकास का पैमाना होता है. अगर निर्माण में गड़बड़ी की जा रही है, तो इसकी जांच होनी चाहिए. पंचायत के मुखिया छक्कन बेदिया ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी हजारीबाग के उपायुक्त को दी जायेगी.
इधर, इस बाबत आरइओ के अभियंता विश्वनाथ राम व आर साह से मोबाइल पर संपर्क की कोशिश की गयी. एक अभियंता स्टेट से बाहर बताये गये. जबकि दूसरे का मोबाइल स्विच ऑफ मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement