लीड) अोके…बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य धराये फ्लैग- हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता 21 बाइक, एक पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद विष्णुगढ़ के डोबाबेड़ा जंगल में छापामारी करने में मिली बाइक चोरी की कई मोटरसाइकिलें कोयला ढुलाई में चल रही हैं8 हैज 12में जब्त चोरी की मोटरसाइकिल हजारीबाग. हजारीबाग पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का परदाफाश किया है. इस मामले में गिरोह के तीन सदस्यों को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में नसीम अंसारी उर्फ लंगड़ा, (पिता नबी अंसारी जिला बोकारो), दिनेश कुमार सोरेन (पिता सोना राम सोरेन विष्णुगढ़) एवं सानू हेंब्रोम (पिता लालमोहन हेंब्रोम) है. इस गिरोह के दो मुख्य आरोपी रूपलाल हेंब्रोम, रामप्रसाद सोरेन (दोनों जिला बोकारो निवासी) फरार हैं. इनकी निशानदेही पर विष्णुगढ़ के जंगल के विभिन्न ठिकानों से चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. बरामद मोटरसाइकिल हजारीबाग शहरी क्षेत्र से चोरी गयी मोटरसाइकिल है.गिरोह का सरगना नसीम अंसारी उर्फ लंगड़ा है. हजारीबाग सदर थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी जीतेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की गयी. इसमें गिरोह का सरगना नसीम अंसारी गिरफ्तार हुआ. इसकी निशानदेही पर दो आरोपी दिनेश कुमार और सानू हेंब्रोम को गिरफ्तार किया गया. तीनों की निशानदेही पर विष्णुगढ़ के डोबाबेड़ा जंगल में छापामारी की गयी. इसमें चोरी की मोटरसाकिल बरामद हुई है.बरामद बाइक को कोयला चोरी में किया जाता था इस्तेमाल : पुलिस सूत्रों के अनुसार, बोकारो जिला से कोयला की ढुलाई मोटरसाइकिलों से की जाती थी. हजारीबाग से मोटरसाइकिल चोरी कर औने पौने दाम में कोयला ढुलाई करनेवालों के पास बेच दी जाती थी. मोटरसाइकिल की मजबूती के लिए अतिरिक्त सामान लगा कर काम में लाया जाता था. पुलिस के अनुसार, चोरी की कई मोटरसाइकिलें कोयला ढुलाई में चल रही है.छापामारी दल में शामिल थे लोग : छापामारी दल में सदर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह, दारोगा अशोक कुमार, सुदामा दास, गोपाल प्रसाद, विष्णुगढ़ थाना प्रभारी अकील अहमद, टाटीझारिया पुलिस समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
लेटेस्ट वीडियो
लीड) ओके…बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य धराये
लीड) अोके…बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य धराये फ्लैग- हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता 21 बाइक, एक पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद विष्णुगढ़ के डोबाबेड़ा जंगल में छापामारी करने में मिली बाइक चोरी की कई मोटरसाइकिलें कोयला ढुलाई में चल रही हैं8 हैज 12में जब्त चोरी की मोटरसाइकिल हजारीबाग. हजारीबाग पुलिस ने मोटरसाइकिल […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
