Advertisement
बच्चों का हो शत-प्रतिशत नामांकन
स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत जिले के प्रखंडों में कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन का लक्ष्य रखा गया. शिक्षकों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया. हजारीबाग : संत रॉबर्ट बालिका उवि में स्कूल चलें चलायें अभियान को लेकर बुधवार को सदर, दारू एवं नगरपालिका स्तर पर […]
स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत जिले के प्रखंडों में कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन का लक्ष्य रखा गया. शिक्षकों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया.
हजारीबाग : संत रॉबर्ट बालिका उवि में स्कूल चलें चलायें अभियान को लेकर बुधवार को सदर, दारू एवं नगरपालिका स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में दारू एवं सदर प्रमुख ललिता देवी व सरोजनी देवी शामिल हुईं. वक्ताओं ने अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ने का संकल्प लिया. कार्यशाला में बीइइओ रामबच्चन सिंह, सभी बीपीओ, बीआरपी-सीआरपी के आलावा शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अजय नारायण दास ने किया. मौके पर शिक्षक संघ के धीरज कुमार, सुनील सिंह, मंजर आलम, सुनील कुमार यादव, आनंद कुमार सिंह, सुरेंद्र, संतोष, प्रभाकर आदि मौजूद थे.
बरकट्ठा : स्कूल चले चलाये अभियान को लेकर प्रखंड कार्यालय बरकट्ठा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़. उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक जानकी प्रसाद यादव ने किया. कार्यशाला की अध्यक्षता बीइइयो शैलेंद्र कुमार ने की. संचालन यमुना साव ने किया. मौके पर बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीडीपीओ अंजू देवी, मुखिया बसंत साव, गोपाल प्रसाद, गुड्डी देवी, पंसस चांदमुनी देवी, महेंद्र प्रसाद एवं उत्तम महतो मौजूद थे.
अधिकारियों ने आठ से 30 अप्रैल तक विद्यालयों में नामांकन अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया़. सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्रों का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए गुणवतापूर्ण शिक्षा देने को कहा. कार्यशाला में बीपीओ मधुसूदन राम़, शशिभूषण प्रसाद, कलावती कुमारी, नागेश्वर महतो, युगल ठाकुर, रामकिशुन महतो, मधुसुदन प्रसाद, रियासत अंसारी, रियाज अंसारी, रामकृष्ण प्रसाद, दिनेश्वर महतो, पवन कुमार, रामचंद्र प्रसाद, फलजीत राणा समेत काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थ़े
विष्णुगढ़ : स्कूल चलें चलाये अभियान को लेकर बुधवार को विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज प्रांगण में प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों के नामांकन एवं क्षिजित बच्चों को स्कूल से जोड़ने पर बल दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइइओ शिव कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन उमेश कुमार ने किया. कार्यक्रम के तहत छह से 14वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने की बात कही गयी. वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर मुख्यधारा से जोड़ना है. सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.
इसके सुनियोजित ढंग से अभियान के उद्देश्य, लक्ष्य, क्रियान्यवन के लिए कार्य योजना बनायी गयी है. मौके पर प्रमुख अशोक गुप्ता, जिप सदस्य यशोदा देवी, सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश पाठक, गुरु प्रसाद साव, एचएम सुबोध मिश्र, जोलेन कुजूर, तापेश्वर महतो, अनिरुद्ध राय, महेंद्र प्रसाद, चिंतामणि प्रसाद, राजेंद्र मंडल समेत कई स्कूलों के शिक्षक मौजूद थे.
चौपारण : प्रखंड के नगर भवन में विद्यालय चले चलायें अभियान पर बुधवार को एक दिवसीय कार्यशला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रमुख नीलम कुमारी व जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान ने किया. अध्यक्षता बीइइओ अशोक कुमार गुप्ता ने की. संचालन मो कैसर आलम व जर्नादन प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर नीलम कुमारी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी सरकारी शिक्षिकाओं के अलावा सभी पंचायत के प्रतिनिधियों की भी है.
रामस्वरूप पासवान ने कहा कि विद्यालय जाने से किसी कारण से वंचित बच्चों को विद्यालय में सब मिल कर नामांकन करायें. कार्यशाला में मुखिया सौकत खाना उर्फ भुटू खान, रेखा देवी, रितेश सिंह, प्रवीण सिंह, मंजू कुमारी, सुरेंद्र दास, कैलाश साव, चंदन, अर्जुन रविदास, बबीता देवी, सुकर साव सहित कई लोग उपस्थित थे. चौपारण प्रखंड में जिला प्र’शासन के आदेशनुसार 1430 बच्चों का नामांकन किया जाना है.
कटकमसांडी : विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्लस टू उवि में हुआ. मुख्य अतिथि जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता ने दीप जला कर कार्याशाला का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का नामांकन करायें. इसमें जन प्रतिनिधि व विद्यालय प्रबंधन समिति भी भूमिका निभायें. मौके पर बीइइओ नागेश्वर सिंह, जेएसएस सिंह निर्मल सिंह बानरा, बीएचओ रविशंकर कपूर, कुणाल दुबे, सीआरपी शिशुपाल सिंह, सुरेंद्र दांगी, महावीर नायक, अरुण शर्मा, मनोज मोदी, मुखिया शेर मोहम्मद समेत प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष प्रबंधन समिति व ग्राशिस अध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement