Advertisement
शहीद भगत सिंह का पूरा परिवार था क्रांतिकारी
हजारीबाग : नेहरू युवा केंद्र संगठन ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का बलिदान दिवस मनाया. कार्यक्रम हजारीबाग स्टेडियम स्थित संगठन कार्यालय में हुआ. कार्यक्रम प्रभारी सुजन ठाकुर ने युवाओं से कहा कि देश को आजाद कराने में इन शहीदों के बलिदान को हमें याद रखना चाहिए. देश प्रेम की हमें शपथ लेना होगा. […]
हजारीबाग : नेहरू युवा केंद्र संगठन ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का बलिदान दिवस मनाया. कार्यक्रम हजारीबाग स्टेडियम स्थित संगठन कार्यालय में हुआ. कार्यक्रम प्रभारी सुजन ठाकुर ने युवाओं से कहा कि देश को आजाद कराने में इन शहीदों के बलिदान को हमें याद रखना चाहिए. देश प्रेम की हमें शपथ लेना होगा. मौके पर शुभ्रो मल्लिक, एमके सिंह के अलावा राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक व युवा मंडल के काफी संख्या में युवा मौजूद थे.
इधर, सीपीआइ (एम) कार्यालय मंजूर भवन में भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत को याद किया गया.भगत सिंह कैसे बने विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग जानते हैं कि भगत सिंह का पूरा परिवार क्रांतिकारी था. उनके चाचा स्वर्ण सिंह को अंग्रेजों ने जेल भी काफी यातनाएं दी थी.
अधिवक्ता विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि जिस दिन भगत सिंह का जन्म हुआ था, उसी दिन उनके दादा अजरुन सिंह और पिता किशन सिंह जेल से बाहर निकले थे. संगोष्ठी को सुरेश कुमार दास, मो अशरफ ,अंजू देवी, चिंतामन भुइयां, सुबोध पासवान, ननकू राम, रामचंद्र कुमार, संतोष भुइयां, वीणा देवी, प्रमेश्वर राम, रूपेश राम, मोहन राम, विजय सिंह, पटेल प्रसाद व आनंद कुमार ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement