अिभयान. करमा पंचायत को नशामुक्त बनाने की उठायी बीड़ा
चौपारण : करमा पंचायत को नशामुक्त बनाने को लेकर मंगलवार को महिलाओं में अभियान चलाया. अभियान में करमा गांव समेत पूरे पंचायत के सैकड़ों महिला मंडल के सदस्यों ने भाग लिया़ महिलाएं शराब पीने नहीं देंगे..
न गांव में शराब बनाने देंगे… शराब पीने वाले सावधान.. शराब नहीं छोड़ा तो, होगा बुरा परिणाम.. जैसे नारे लगा रही थीं. इस दौरान महिलाएं घर का कामकाज छोड़ नशामुक्त पंचायत बनाने के अभियान में दिन भर लगी रहीं. अभियान में आशा, सरस्वती, संतोषी, स्नेहा, लक्ष्मी, दुर्गा, शांति, दामोदर, पूजा व चांदनी सहित कई महिला मंडल की महिलाएं शामिल हुईं. इसमें प्रमुख नीलम कुमारी, थाना प्रभारी सुरेश राम, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव का भी सहयोग रहा. प्रमुख नीलम कुमारी ने कहा कि इस आंदोलन लगातार चलेगा, जब तक करमा पंचायत नशामुक्त नहीं हो जाता है़
थाना प्रभारी सुरेश राम ने कहा कि महिलाओं ने सराहनीय कदम उठाया है. मुखिया राजदेव यादव ने नशामुक्ति तक यह अभियान जारी रहेगा. कार्यक्रम में विराज रविदास, शारदा देवी, अजरुन साव, रेवाली पासवान, बनवारी चंद्रवंशी, सुदामा देवी, मो इसराइल, रघवीर सहानी, मो हफीज व बद्री भुइयां सहित कई लोग शामिल थ़े