बड़कागांव : बड़कागांव में हुए एक सड़क हादसे में बीए पार्ट-वन की छात्रा करिश्मा कुमारी की मौत हो गयी. छात्रा बादम गांव की रहनेवाली थी. जानकारी के अनुसार करिश्मा कुमारी मंगलवार को अपने होनेवाले पति अजय कुमार के साथ बाइक से मार्खम कॉलेज, हजारीबाग एडमिट कार्ड लेने जा रही थी.
बड़कागांव-बादम रोड स्थित चिरैया नदी पुल के पास मोटरसाइकिल असंतुलित हो गयी, जिससे करिश्मा कुमारी गिरकर घायल हो गयी. घटना के बाद तत्काल उसे बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि 18 मार्च को अजय के साथ उसकी शादी होनेवाली थी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इधर, घटना के बाद करिश्मा के घर में मातम का माहौल है.
