बरही : झाविमो (प्र) केंद्रीय समिति के सदस्य सह बरही विधानसभा प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ग्राम करियातपुर,मलकोको,बरसोत व पडरिया में ग्रामीणों से मिले. इन्होंने इनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि बाबूलाल मरांडी उनकी समस्याओं को दूर करेंगे. इस मौके पर कई ग्रामीण झाविमो में शामिल हुए.
ग्रामीणों ने विधायक की कार्यशैली पर आपत्ति जतायी. श्री सिंह के साथ राजकिशोर गुप्ता, वीरेंद्र राणा, संजय रजक, इमरान खां, बबन,मो अख्तर, हेमंत सिन्हा, अरुण जायसवाल, मो जब्बर, मो इकरार, मो शकील, नियाजुल,संतोष कुमार राणा, राजकुमार प्रसाद, मुस्तकीम अंसारी, मुकेश कुमार, नूर मोहम्मद, क्यूम अंसारी, मुबारक,मुकेश पासवान, राजकुमार पासवान, शारदा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.