शिक्षक नियुक्ति काउंसिलिंग शीघ्र : डीसी हजारीबाग. सरकारी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जायेगा. यह जानकारी डीसी मुकेश कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को भी गैर शैक्षणिक कार्य से दूर रखा जायेगा. पारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाने के लिए डीसी से अनुमति लेना होगा. उन्होंने कहा कि गैर शैक्षणिक कार्य बीएलओ सहित अन्य कार्यों को सेविका, रोजगार सेवक, कर्मचारी, जनसेवक सहित अन्य कर्मचारियों से कराया जायेगा. शिक्षक सिर्फ शैक्षणिक कार्य में लगाये जायेंगे. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नौंवी काउंसिलिंग होगी : डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति के लिए नौंवी काउंसिलिंग जल्द ली जायेगी. अभी तक 70 प्रतिशत ट्रेंड शिक्षकों की नियुक्ति हो पायी है. शेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग होगी. जनवरी से चलो पंचायत की ओर अभियान : डीसी ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में चलो पंचायत की ओर अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में जिला स्तर के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. तीन दिन तक चलनेवाले इस अभियान में प्रशासन यह जानकारी देगा कि सरकारी योजनाओं का पंचायत में क्या स्थिति है. शौचालय, मनरेगा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहित कई योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. लोगों से जानने का प्रयास किया जायेगा कि इन योजनाओं में कहां पर गड़बड़ी है. हजारीबाग महोत्सव 22 से 24 जनवरी तक : डीसी ने बताया कि हजारीबाग महोत्सव की तिथि बदल कर 22, 23, 24 जनवरी कर दी गयी है. पहले यह तिथि 16, 17 व 18 जनवरी को निर्धारित थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
शक्षिक नियुक्ति काउंसिलिंग शीघ्र : डीसी
शिक्षक नियुक्ति काउंसिलिंग शीघ्र : डीसी हजारीबाग. सरकारी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जायेगा. यह जानकारी डीसी मुकेश कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को भी गैर शैक्षणिक कार्य से दूर रखा जायेगा. पारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाने के लिए डीसी से अनुमति लेना होगा. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement