23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… कुछ पंचायतों में मुखिया दोबारा जीते, तो कहीं हारे

लीड… कुछ पंचायतों में मुखिया दोबारा जीते, तो कहीं हारे6कोडपी14. चंदवारा के बेंदी पंचायत से मुखिया निर्वाचित संजू देवी.6कोडपी15. चंदवारा के बेंदी पंचायत से पंसस निर्वाचित तेतरी देवी.6कोडपी16. कोडरमा के गझंडी से मुखिया निर्वाचित इंदिरा देवी.6कोडपी17. कोडरमा के मेघातरी पंचायत की मुखिया निर्वाचित जीके देवी.6कोडपी18. मरकच्चो के डगरनवा से मुखिया निर्वाचित शोभा देवी.6कोडपी19. डोमचांच के […]

लीड… कुछ पंचायतों में मुखिया दोबारा जीते, तो कहीं हारे6कोडपी14. चंदवारा के बेंदी पंचायत से मुखिया निर्वाचित संजू देवी.6कोडपी15. चंदवारा के बेंदी पंचायत से पंसस निर्वाचित तेतरी देवी.6कोडपी16. कोडरमा के गझंडी से मुखिया निर्वाचित इंदिरा देवी.6कोडपी17. कोडरमा के मेघातरी पंचायत की मुखिया निर्वाचित जीके देवी.6कोडपी18. मरकच्चो के डगरनवा से मुखिया निर्वाचित शोभा देवी.6कोडपी19. डोमचांच के पारहो से मुखिया निर्वाचित सिकंद्र साव.6कोडपी20. डोमचांच के ढाब से पंसस निर्वाचित गुड़िया देवी.6कोडपी21. डोमचांच के ढाब से मुखिया निर्वाचित सुशीला देवी.6कोडपी22. पारहो पंचायत से पंसस निर्वाचित पंकज साव.6कोडपी27. जयनगर के कंद्रपडीह से मुखिया निर्वाचित फुलमति देवी.6कोडपी28. जयनगर के तमाय से मुखिया निर्वाचित लक्ष्मण यादव.6कोडपी29. जयनगर के कंद्रपडीह से पंसस निर्वाचित विंदवा देवी.6कोडपी30. तमाय से पंसस निर्वाचित वीरेंद्र यादव.6कोडपी32. जयनगर के करियावां से मुखिया निर्वाचित बाला लखेंद्र पासवान.6कोडपी33. मरकच्चो के देवीपुर पंचायत से मुखिया निर्वाचित राजीव कुमार पांडेय.सतगावां की मतगणना में काफी देरीदेर शाम तक सिर्फ एक पंचायत की ही मतगणना का परिणाम सामने आया था जयनगर के तमाय में पूर्व मुखिया व पंसस को मिली हार, कोडरमा के गझंडी में पूर्व मुखिया दोबारा जीतीप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य रविवार को शुरू हुआ, पर काफी धीमी गति के कारण देर शाम तक कुछ पंचायतों के परिणाम सामने आये थे. इस परिणाम के अनुसार कुछ पंचायतों से जहां पूर्व के मुखिया व पंसस दोबारा जीते हैं,वहीं कुछ पंचायतों के पूर्व मुखिया व पंसस को हार का सामना करना पड़ा है. जयनगर के तमाय पंचायत के पूर्व मुखिया व पंसस को हार मिली है, जबकि कंद्रपडीह से पूर्व मुखिया दोबारा जीत गयी. इस तरह कोडरमा प्रखंड के गझंडी में पूर्व मुखिया इंदिरा देवी दोबारा विजयी रही.गझंडी में इंदिरा, तो जरगा में शीला मुखिया निर्वाचित: कोडरमा प्रखंड के परिणाम के अनुसार गझंडी पंचायत से मुखिया पद पर दोबारा इंदिरा देवी विजयी रही. उन्हें कुल 554 मत प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर रही ललिता देवी को 318 मत मिले. गझंडी पंचायत से पंसस पद पर सुषमा देवी विजयी रही. उन्हें 535 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी को 407 मत मिले. जरगा पंचायत से मुखिया के लिए विजयी रही शीला देवी को 455 तो दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी को 427 मत मिले. वहीं मेघातरी पंचायत से इस बार मुखिया पद पर जीके देवी विजयी रही. उन्हें 356 मत प्राप्त हुए. दूसरे स्थान पर रही शीला देवी को 324 मत मिले. मेघातरी से पंसस पद पर मंजू देवी विजेता रही है.जयनगर के कंद्रपडीह से फूलमंती देवी विजयी: जयनगर प्रखंड के कंद्रपडीह पंचायत से पूर्व मुखिया फुलमंती देवी दोबारा विजेता रही है. उन्हें कुल 872 मत मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रही सरिता देवी को 499. वहीं कंद्रपडीह से पंसस पर विंदवा देवी निर्वाचित हुई है. तमाय पंचायत से मुखिया पद पर इस बार लक्ष्मण यादव विजेता रहे. उन्हें 1464 मत मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहे पूर्व मुखिया मो सत्तार 1181 मत मिले. तमाय से पंसस पद पर वीरेंद्र यादव 1316 मत लाकर विजेता रहे, जबकि दूसरे स्थान पर पूर्व पंसस मो रहूफ को 1046 मत मिले. करियावां पंचायत से बाला लखेंद्र पासवान मुखिया पद के लिए 568 मत लाकर विजयी रहे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे पोखराज राणा को 460 मत मिले.चंदवारा में बेंदी से संजू देवी जीती: चंदवारा प्रखंड की मतगणना में बेंदी पंचायत से मुखिया पद पर संजू देवी विजेता रही. उन्हें 774 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही दुलारी देवी को 537. बेंदी पंचायत से पंसस पद पर तेतरी देवी विजेता रही. उन्हें 992 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही शोभा देवी को 845 मत प्राप्त हुए. भोंडो पंचायत से पूर्व मुखिया कोयल देवी चुनाव हार गयी है. उन्हें 932 वोट मिले, जबकि विजेता रहे लालदेव साव को 1315 मत प्राप्त हुए. भोंडो से पंसस पद पर निर्वाचित विनोद कुमार यादव को 956 व दूसरे स्थान पर रहे मो युसूफ को 583 मत मिले हैं. भोंडो के दूसरे सीट से पंसस पद पर बासुदेव साव निर्वाचित हुए हैं.मरकच्चो के देवीपुर से राजीव पांडेय बने मुखिया: मरकच्चो प्रखंड के डगरनवा पंचायत से इस बार मुखिया पद पर शोभा देवी निर्वाचित हुई है. उन्हें 1034 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही सुशीला देवी को 509 मत मिले. डगरनवा पंचायत से पंसस पद पर संगीता देवी विजेता रही. उन्हें 668 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही रीना देवी को 594 मत मिले. देवीपुर पंचायत से मुखिया पद पर निर्वाचित हुए राजीव कुमार पांडेय को 903 व दूसरे स्थान पर रहे लखन महतो को 839 मत मिले. देवीपुर से पंसस पद पर विजेता रही मुंद्रिका देवी को 643, दूसरे स्थान पर रही यशोदा देवी को 580 मत प्राप्त हुए. देवीपुर से पंसस पद इस्माइल अंसारी विजेता रहे, उन्हें 870 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे चुरामण साहू को 775 मत मिले. मुर्कमनाय से पंसस पद पर मुंद्रिका देवी 886 मत लाकर विजयी रही, जबकि दूसरे स्थान पर रही यशोदा देवी को 718 मत मिले. नावाडीह पंचायत से पंसस पद के लिए टुकलाल साव को 532 मत लाकर विजेता रहे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे इम्तियाज अंसारी को 429 मत मिले.डोमचांच के कोई सात वोट से तो कोई 12 वोट से जीत: डोमचांच प्रखंड के ढाब पंचायत से मुखिया पद पर दोबारा सुशीला देवी 665 मत लाकर विजेता रही, जबकि दूसरे स्थान पर रही सरीता देवी को 653 मत मिले. पंसस पद के लिए यहां से गुडिया देवी निर्वाचित हुई. उन्हें 460 मत मिले. बंगाखलार पंचायत से मुखिया पद पर निर्वाचित हुए बिशमी देवी को 442 तो दूसरे स्थान पर रही यशोमती देवी को 435 मत मिले. पारहो पंचायत से मुखिया पद पर सिकेंद्र साव 420 लाकर विजेता रहे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे दिनेश यादव को 312 मत मिले. पारहो से पंसस पद पर पंकज साव निर्वाचित हुए. जानपुर पंचायत से मुखिया पद पर निर्वाचित हुए मेघलाल सिंह को 469, दूसरे स्थान पर रहे मथुरा राणा को 417 मत मिलें. वहीं जानपुर से पंसस पद पर कुमारी ज्योति शिखा 402 मत लाकर विजेता रही. दूसरे स्थान पर रही उर्मिला देवी को 376 मत मिले.सतगावां के मीरगंज से रजिया देवी जीती: सतगावां प्रखंड की मतगणना काफी धीमी चली. यहां के मीरगंज से मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुई रजिया देवी को 1210 व दूसरे स्थान पर रही कौशल्या देवी को 724 मत मिले. वहीं मीरगंज पंचायत से पंसस पद के लिए निर्वाचित हुई मिंटा देवी को 1043 व दूसरे स्थान पर रही शकुंतला देवी को 918 मत प्राप्त हुए.दूसरे प्रत्याशी के मत जोड़ दिये दूसरे में: मतगणना के दौरान धीमी गति से परेशानी तो हुई ही कई टेबुलों पर प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं द्वारा आपत्ति जताने पर दोबारा मतगणना करानी पड़ी. गझंडी पंचायत से पंसस पद पर तो बड़ी गड़बड़ी हुई थी. यहां से सुषमा देवी को मिले मत का आंकड़ा दूसरे प्रत्याशी में कर दिया गया था, बाद में आपत्ति जताने पर दोबारा जोड़ किया गया. इस गलती के लिए मतगणना कार्य में लगे कोडरमा प्रखंड के टेबुल नंबर 12 के तीन कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें