28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ उपाधीक्षक व प्रभारी का वेतन रोका जायेगा

लीड ़ उपाधीक्षक व प्रभारी का वेतन रोका जायेगाएसडीओ ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया 6बरही01 में- अस्पताल का निरीक्षण करते एसडीओ शब्बीर अहमद बरही़ बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने रविवार सुबह बरही अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ मौके पर अस्पताल में डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ नुरुल इस्लाम, कंपाउंडर सह ड्रेसर ब्रजेश सहित […]

लीड ़ उपाधीक्षक व प्रभारी का वेतन रोका जायेगाएसडीओ ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया 6बरही01 में- अस्पताल का निरीक्षण करते एसडीओ शब्बीर अहमद बरही़ बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने रविवार सुबह बरही अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ मौके पर अस्पताल में डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ नुरुल इस्लाम, कंपाउंडर सह ड्रेसर ब्रजेश सहित कई एनएम मौजूद थे़ अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजय जायसवाल व चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर सिंह अस्पताल में मौजूद नहीं थे़ उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में पूछताछ की़ उन्हें बताया गया कि जून 2015 में डॉ मंतोष व डॉ अनुभा कुमारी की पोस्टिंग बरही अनुमंडलीय अस्पताल में हुई है, पर उन दोनों ने आज तक अस्पताल में योगदान नहीं दिया है़ डॉ भावना की पोस्टिंग बरही अस्पताल में है, पर उन्होंने तिलैया पीएचसी में अपनी प्रतिनियुक्ति करा ली है़ वे वेतन तो बरही अनुमंडलीय अस्पताल से लेती हैं पर सेवा तिलैया अस्पताल में देती हैं. अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं : औचक निरीक्षण के बाद एसडीओ शब्बीर अहमद ने पत्रकारों को बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा है़ अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय कुमार जायसवाल व चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर सिंह अपने दायित्व का निर्वाह ठीक से नहीं कर रहे हैं ़ अस्पताल में सात डॉक्टर नियुक्त हैं, पर अधिकांश मुख्यालय में नहीं रहते़ उपाधीक्षक डॉ संजय जायसवाल भी मुख्यालय में नहीं रहते़ कई डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं आते़ इन लोगों के वेतन पर रोक के लिए कार्रवाई की जायेगी़ डॉ मंतोष, डॉ अनुभा तथा डॉ भावना के बारे में लिखा जायेगा. नियुक्ति के लिए पैनल गठित : अस्पताल में दो ड्रेसर, एक चालक, एक पुरुष, नाईट गार्ड सह सफाईकर्मी, एक महिला सफाईकर्मी सह प्रसव कक्ष सेविका की अस्थायी नियुक्ति होनी है़ नियुक्ति के लिए एसडीओ ने तीन डॉक्टरों का पैनल बना दिया है़ पैनल में उपाधीक्षक डॉ संजय जायसवाल, चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर सिंह व डॉ सहगुप्त वेदराजन को शामिल किया गया है़ एसडीओ ने कहा कि यह नियुक्ति अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय के आलोक में की जायेगी़ नियुक्ति की प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया है़ आवेदकों का साक्षात्कार 24 दिसंबर को अस्पताल में होगा़ चयनित प्रतिभागियों को एक जनवरी से नियुक्ति मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें