सब्जी खरीदने लोग जा रहे हैं कटकमसांडी 06बरही 02 मे-सब्जी खरीद कर कटकमसांडी स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा में खड़े लोगबरही. हजारीबाग-कोडरमा पैसेंजर ट्रेन से लोग कई तरह का फायदा उठा रहे हैं ़ कोडरमा व बरही बाजार में सब्जियां महंगी मिलने के कारण बहुत से लोग ट्रेन से सब्जी खरीदने कटकमसांडी व कठौतिया साप्ताहिक हाट पहुंच रहे हैं. कटकमसांडी में बुधवार व रविवार को तथा कठौतिया में शनिवार को साप्ताहिक हाट लगता है़ कठौतिया हाट कठौतिया रेलवे स्टेशन के पास ही है़ जबकि कटकमसांडी हाट कटकमसांडी रेलवे स्टेशन से थोड़ा हट कर लगता है़ बरही हाट बाजार व कोडरमा हाट बाजार की तुलना में कटकमसांडी व कठौतिया हाट बाजार में सब्जियां सस्ती मिलती हैं ़ यहां तक पहुंचने का रेल किराया भी ज्यादा नहीं है़ बरही से मात्र 10 रुपये रेल किराया लगता है़ शनिवार, रविवार व बुधवार को बरही से काफी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ कर वहां जा रहे हैं. इनमें गृहणियां भी हैं ़ हाट के दिनों में कोडरमा-हजारीबाग ट्रेन खचाखच भरी रहती है़ लोगों के लिए सब्जी की खरीदारी के साथ-साथ ट्रेन के सफर का मनोरंजन भी मिल रहा है़ छह दिसंबर को प्रभात खबर प्रतिनिधि भी सब्जी खरीदारों के साथ ट्रेन से कटकमसांडी बाजार पहुंचा़. कई लोगों से बातचीत की. एक रुपये किलो मिला टमाटर व दो रुपये किलो बैगन मिला : कटकमसांडी बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे बरही के श्यामदेव केशरी, नागेश्वर केशरी, सीताराम सिंह, शिक्षक छत्रधारी ठाकुर, अयोध्या कुम्हार, अरुण प्रसाद, श्यामचंद्र ठाकुर, भोली पासवान, कृपाल राणा सहित कई लोगों ने बताया कि वहां सब्जियां सस्ती मिली़ टमाटर एक रुपये किलो व बैगन दो रुपये किलो मिला़ बरही से आने-जाने में मात्र 20 रुपये रेल भाड़ा खर्च हुआ़ खरीदारी की. खरीदारी के साथ मनोरंजन भी हुआ. यह भी बताया कि हम लोग अक्सर सब्जियां खरीदने कटकमसांडी और कठौतिया हाट ट्रेन से जाया करते हैं ़
BREAKING NEWS
Advertisement
सब्जी खरीदने लोग जा रहे हैं कटकमसांडी
सब्जी खरीदने लोग जा रहे हैं कटकमसांडी 06बरही 02 मे-सब्जी खरीद कर कटकमसांडी स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा में खड़े लोगबरही. हजारीबाग-कोडरमा पैसेंजर ट्रेन से लोग कई तरह का फायदा उठा रहे हैं ़ कोडरमा व बरही बाजार में सब्जियां महंगी मिलने के कारण बहुत से लोग ट्रेन से सब्जी खरीदने कटकमसांडी व कठौतिया साप्ताहिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement