लीड ़ विद्यार्थी संत फ्रांसिस के गुणों को अपनायेंसंत जेवियर स्कूल में संत फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि मनायी गयी3 हैज8 में क्रॉस कंट्री दौड़ में शामिल प्रतिभागी3 हैज 9 में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवा के लिए पूर्व पुरोहित सम्मानित हुएहजारीबाग. संत फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि गुरुवार को संत जेवियर स्कूल में मनायी गयी.सुबह सात बजे स्कूल के सभागार में मिस्सा पूजा की गयी. प्राचार्य फादर पीजे जेम्स,फादर रोशन एवं जॉर्ज थॉमस सुपिरियर ने मिस्सा पूजा कराया. मिस्सा पूजा के समय स्कूल के विद्यार्थियों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया. फादर थॉमस ने संत फ्रांसिस जेवियर के जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हमें संत से प्रेरणा लेने की जरूरत है. संत के महत्वपूर्ण तीन गुण बौद्धिक,आध्यात्मिक एवं शारीरिक क्षमता विद्यार्थियों को अपनाना चाहिये. इनको लक्षित कर विद्यार्थी अपने उद्देश्य को पूरा करें.इस मौके पर संत जेवियर स्कूल ने बेहतर शिक्षा सेवा के लिए कई वरिष्ठ पुरोहितों को शॉल देकर सम्मानित किया. इनमें पूर्व प्राचार्य बिलडयोर के साथ अन्य पुरोहित शामिल थे.बच्चों ने प्रार्थना सभा में संत फ्रांसिस जेवियर को श्रद्धांजलि देने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.क्रॉस कंट्री दौड़ : संत जेवियर डे के अवसर पर सुबह 11 बजे झील परिसर में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. इसमें 292 अंक लाकर लोयोला हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि गुंजायगा द्वितीय,जेवियर को तृतीय और ब्रिटो हाउस को चौथा स्थान प्राप्त हुआ.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ वद्यिार्थी संत फ्रांसिस के गुणों को अपनायें
लीड ़ विद्यार्थी संत फ्रांसिस के गुणों को अपनायेंसंत जेवियर स्कूल में संत फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि मनायी गयी3 हैज8 में क्रॉस कंट्री दौड़ में शामिल प्रतिभागी3 हैज 9 में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवा के लिए पूर्व पुरोहित सम्मानित हुएहजारीबाग. संत फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि गुरुवार को संत जेवियर स्कूल में मनायी गयी.सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement