..ढिबरी युग से मुक्ति दिलाऊंगी : ममता फोटो- लावालौंग 1 में मोटरसाईिकल से जनसंपर्क अभियान चलाती ममता देवीलावालौंग. निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी ने गुरुवार को लमटा पंचायत के कई गांवों में मोटरसाइकिल से भ्रमण कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधा उपलब्ध, किसानों के खेतों में पानी पहुंचाउंगी़ ताकि क्षेत्र के किसान खुशहाल हो़ क्षेत्र में बिजली बहाल कर लोगों को ढिबरी युग से मुक्ति दिलाऊंगी़ हर गांवों को सड़क से जोड़ने का काम करूंगी़ गरीबों को उचित मान सम्मान और अधिकार दिलाऊंगी़ उन्होंने कहा कि सभी का आशीर्वाद मिल रहा है़ जीत सुनिश्चित होगी़ क्षेत्र से शिक्षित बेरोजगार युवकों व मजदूरों का पलायन रोकूंगी़ उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए दुबारा मौका देने की अपील की़ हर घरों में शौचालय मेरी प्राथमिकता है़ उन्होंने लमटा, शिवराजपुर, आतमपुर, जिरौन, अमनियां, अम्बाटांड समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मौके पर प्रदीप साव, भोला प्रसाद, पवन प्रसाद, राजेन्द्र साहु, डेगन साव, बिनोद, चुरावन, प्रमोद, अरुण कुमार रजक, ओमनाथ भोक्ता, अमित चौबे, राहुल कुमार, सबिता देवी समेत कई शामिल थे़
Advertisement
..ढिबरी युग से मुक्ति दिलाऊंगी : ममता
..ढिबरी युग से मुक्ति दिलाऊंगी : ममता फोटो- लावालौंग 1 में मोटरसाईिकल से जनसंपर्क अभियान चलाती ममता देवीलावालौंग. निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी ने गुरुवार को लमटा पंचायत के कई गांवों में मोटरसाइकिल से भ्रमण कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधा उपलब्ध, किसानों के खेतों में पानी पहुंचाउंगी़ ताकि क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement