..कार्यकारी निदेशक ने किया एनटीपीसी का दौरा कहा 2018 तक टंडवा एनटीपीसी से विद्युत कार्य होगा शुरु़ फोटो : एनटीपीसी के जीएम से जानकारी लेते कार्यकारी निदेशक़ टंडवा. एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र एक) करण सिंह गर्दयाल ने टंडवा एनटीपीसी का दौरा किया़ प्लांट निर्माण को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया़ निदेशक ने चिमनी, ब्यालर, सीआएसएफ कैंप के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया व कार्य को देखने के बाद एनटीपीसी जीएम आरके सिंह के कार्यों की सराहना की़ इस दौरान उन्होंने कुछ रैयतों से बातचीत की एवं प्लांट निर्माण में सहयोग करने की अपील की़ कहा कि पूरे झारखंड में 550 मेगावाट बिजली की खपत है़ जिसमें 350 मेगावाट बिजली एनटीपीसी उपलब्ध कराती है़ ऐसे में रैयत एनटीपीसी का साथ नहीं देंगे तो देश में उर्जा की खपत को कैसे पूरा किया जायेगा़ पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कार्य की प्रगति से वे संतुष्ट है़ 2018 तक प्लांट से बिजली उत्पादन का जो लक्ष्य रखा गया है उसे समय पर पूरा किया जायेगा़ एनटीपीसी देश में पहली बार टंडवा में एयरकूल प्लांट लगा रहा है़ पांच लाख मुआवजा बढ़ाये जाने पर उन्होंने कहा कि यह मुश्किल है़ साथ ही उन्होंने कहा कि एनटीपीसी में रोजगार का साधन खुला है़ यह लोगों पर निर्भर करता है कि इसे किस तरह इस्तेमाल करते है़ मौके पर एनटीपीसी पटना के जीएम बीएम प्रसाद, आरके सिंह, एके मुंडा, एचएस चौहान, सत्यवान गुप्ता, गुलशन टोप्पो, कुंदन किशोर समेत कई कर्मी उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
..कार्यकारी निदेशक ने किया एनटीपीसी का दौरा
..कार्यकारी निदेशक ने किया एनटीपीसी का दौरा कहा 2018 तक टंडवा एनटीपीसी से विद्युत कार्य होगा शुरु़ फोटो : एनटीपीसी के जीएम से जानकारी लेते कार्यकारी निदेशक़ टंडवा. एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र एक) करण सिंह गर्दयाल ने टंडवा एनटीपीसी का दौरा किया़ प्लांट निर्माण को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया़ निदेशक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement