19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ वश्वि में महामारी का रूप लेता जा रहा है एड्स

लीड ़ विश्व में महामारी का रूप लेता जा रहा है एड्सएड्स को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली 1 हैज 12 में एड्स पर निकाली गयी जन जागरूकता रैली हजारीबाग. विश्व एड्स दिवस पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर सरकारी संस्थानों में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएवी पब्लिक स्कूल में एड्स […]

लीड ़ विश्व में महामारी का रूप लेता जा रहा है एड्सएड्स को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली 1 हैज 12 में एड्स पर निकाली गयी जन जागरूकता रैली हजारीबाग. विश्व एड्स दिवस पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर सरकारी संस्थानों में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएवी पब्लिक स्कूल में एड्स दिवस के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. इसमें विशाल, देवांजलि, अनिकेत रंजन को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य अशोक कुमार ने बच्चों को एड्स के प्रति सचेत रहने की सलाह दी. कहा कि यह बीमारी विश्व में महामारी का रूप लेता जा रहा है. इस बीमारी को लेकर लोगों में भ्रामक धारणाएं फैली है. रोगी के प्रति भेदभाव नहीं रखना चाहिए बल्कि इलाज के लिए सहयोग करना चाहिए़.एड्स को लेकर जागरूकता रैलीजन जागरण केंद्र की ओर से मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत बुढ़वा महादेव से हुई. सचिव रामेश्वर सिंह ने रैली का नेतृत्व किया. इसके माध्यम से लोगों को एडस से बचाव का संदेश दिया.पीड़ितों को मुफ्त जांच एवं इलाज की जानकारी दी गयी.भारत स्काउट गाइड में एड्स दिवस : स्काउट और गाइड में एड्स जागरूकता पर कार्यशाला हुआ. जिसमें सैकड़ों स्काउट और गाइड से जुड़े विद्यार्थी शामिल हुए. सदर अस्पताल टीबी विभाग के चिकित्सक डॉ जयराम कुमार ने बच्चों को एड्स एवं एचआइवी के संबंध में जानकारी दी. कार्यशाला के बाद जागरूकता रैली निकाली गयी. विनय मोहन चौधरी, रामप्रवेश, शुभेंदु टैगोर, प्रवीण कुमार जायसवाल, राजेश्वर प्रसाद समेत कई विद्यालयों के स्काउट शिक्षक मौजूद थे.एडस पीड़ित व अनाथ बच्चों को एक लाख का चेक दिया : तरंग ग्रुप, डांस पाराडाइज एंड क्रॉप्स एंड बार्बर्स सलोन ने एड्स पीड़ित एवं अनाथ बच्चों की सहायता के लिए एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. यह राशि पिछले दिनों आयोजित सौंदर्य सह नृत्य प्रतियोगिता एवं फैशन वीक के माध्यम से संगृहित किया गया था. ये अनाथ बच्चे सिस्टर ब्रीटो की देखरेख में रहते हैं. उनका लालन-पालन यहां होता है. बच्चे जमीन पर सोते हैं. उनके लिये बेड खरीदा जायेगा. साथ ही संतुषा एजुकेशन सोसाइटी एवं द किड्स सीटी प्ले स्कूल के निदेशक कुमार गौरव ने इन बच्चों के बीच कंबल वितरण किया. कार्यक्रम में दामिनी गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के सहयोगी कार्यक्रम आयोजित करने में हमेशा साथ रहूंगी. इसके लिये डीसी मुकेश कुमार, डांस पाराडाइज के निदेशक सुनील सोनी,अमित कुमार गुप्ता,मोनी जैन, मनोज कुमार, सलील चौधरी, राजकुमार चौधरी,सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह समेत कई लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है.केबी महिला कॉलेज सीएनडी विभाग में एड्स दिवस : केबी महिला कॉलेज के सीएनडी विभाग में एड्स दिवस पर विशेष व्याख्यान हुआ. डॉ रजत चक्रवर्ती (बीएसएफ मेरू) ने छात्रओं को एड्स के कारण,लक्षणों एवं इससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि इस बीमारी के बारे में सभी लोगों को जानने की जरूरत है.पूरे विश्व में इसके 34 करोड़ मरीज हैं. हजारीबाग जिला भी इस बीमारी से अछूता नहीं है. विष्णुगढ़ प्रखंड में मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. व्याख्यान में डॉ कृष्णा ठाकुर, डॉ नंदा वर्मा, डॉ जी कौर समेत विभाग की शिक्षकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें