22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत

प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत 15कोडपी5हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी अर्जुन चौधरी.15कोडपी6करियावां के मुखिया प्रत्याशी पोखराज राणा.15कोडपी7हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी बैजनाथ यादव.15कोडपी8घरौंजा के मुखिया प्रत्याशी मुस्ताक खान.15कोडपी9कटहाडीह के मुखिया प्रत्याशी मो. सहजाद.जयनगर. दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद जिप सदस्य, मुखिया व पंसस प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर […]

प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत 15कोडपी5हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी अर्जुन चौधरी.15कोडपी6करियावां के मुखिया प्रत्याशी पोखराज राणा.15कोडपी7हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी बैजनाथ यादव.15कोडपी8घरौंजा के मुखिया प्रत्याशी मुस्ताक खान.15कोडपी9कटहाडीह के मुखिया प्रत्याशी मो. सहजाद.जयनगर. दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद जिप सदस्य, मुखिया व पंसस प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. जनता के अधूरे सपने पूरे होंगे : अर्जुन चौधरीहिरोडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अर्जुन चौधरी ने जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो इस पंचायत के अधूरे कार्यों को पूरा कर जनता के सपनों को साकार करेंगे. पंचायत में व्याप्त समस्याओं का समाधान करेंगे.जनसमस्याओं का समाधान करेंगे : पोखराजकरियावां से मुखिया प्रत्याशी पोखराज राणा ने करियावां, गांधी नगर, घंघरी, बीरेंद्र नगर, बाराडीह आदि गांवों का दौरा कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग मिला, तो जन समस्याओं का समाधान कर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे. परिवर्तन से ही विकास संभव : बैजनाथहिरोडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बैजनाथ यादव ने कहा कि परिर्वतन से ही इस क्षेत्र का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि वे पंचायत के विकास के लिए सबका सहयोग व समर्थन मांगने आये हैं. मौका दें, विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.विकास का सपना साकार होगा : मो. मुस्ताकघरौंजा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मो मुस्ताक ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग व समर्थन से चुनाव जीत कर इस क्षेत्र का विकास करना है. अधूरे कार्यों को पूरा करना है : मो शहजादकटहाडीह से मुखिया प्रत्याशी शबाना खातून के पति मो शहजाद ने रविवार को कटहाडीह, खेशकरी, सहेबाडीह आदि गांवो में जनसंपर्क अभियान चला वोट मांगा. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के कार्यकाल में कम समय के कारण जो काम अधूरा रह गया है, उसे पूरा करना है. भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनायेंगे : सतीशहिरोडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अधिवक्ता सतीश यादव ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मौका दिया, तो भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनायेंगे.इधर, गोहाल की मुखिया प्रत्याशी कुंती देवी, हिरोडीह की मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामदेव मोदी, योगियाटिल्हा से इंद्राणी देवी, ककरचोली से अंजु देवी ने भी जनसंपर्क तेज कर दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel