23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

214 लोगों ने परचा भरा

214 लोगों ने परचा भरा दूसरे चरण के नामांकन का पांचवां दिन समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुचे थे लोगजिला परिषद के लिए छह, मुखिया के लिए 49, पंसस के लिए 28 व वार्ड सदस्य के लिए 131 लोगों ने नामांकन कियाफोटो- 2 सीएच 4 में नामांकन करते जिप प्रत्याशी, 5 में गाजे-बाजे के साथ […]

214 लोगों ने परचा भरा दूसरे चरण के नामांकन का पांचवां दिन समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुचे थे लोगजिला परिषद के लिए छह, मुखिया के लिए 49, पंसस के लिए 28 व वार्ड सदस्य के लिए 131 लोगों ने नामांकन कियाफोटो- 2 सीएच 4 में नामांकन करते जिप प्रत्याशी, 5 में गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, 6 व 7 में नामांकन के लिए जाते प्रत्याशी़ प्रतिनिधि, चतराद्वितीय चरण के नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को 214 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया़ इसमें जिला परिषद के लिए छह, मुखिया के लिए 49, पंसस के लिए 28 व वार्ड सदस्य के लिए 131 लोगों ने नामांकन किया़ जिला परिषद के लिए सिमरिया पश्चिमी से अलका कुमारी (दो सेट में), टंडवा 19 नंबर से अनिता देवी (दो सेट में), टंडवा मध्य से आशुतोष मिश्रा, बनवारी साव, मो सन्नाउल्लाह व अनिल कुमार ने डीआरडीए डयरेक्टर सह आरओ ज्योत्सना सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किया़ इसके अलावा सिमरिया से मुखिया के लिए 25, पंसस के लिए 16, वार्ड सदस्य के लिए 81 लोगों ने नामांकन किया़ वहीं टंडवा से मुखिया के लिए 24, पंसस के लिए 12 व वार्ड सदस्य के लिए 50 लोगों ने नामांकन परचा भरा़ अलका कुमारी समर्थकों व गाजे-बाजे के साथ नामांकन परचा दाखिल करने पहुंची थी़ वहीं बनवारी साव भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए विकास भवन पहुंचे थे़ सिमरिया व टंडवा में कई मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य भी समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें