दो मुखिया व सात वार्ड सदस्य का नामांकन रद्द विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी़ इसमें मुखिया पद के दो प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द हो गया. जिनका नामांकन पत्र रद्द हुआ है उनमें भेलवारा पंचायत की कुंती देवी (पति परवीन कुमार महतो), बनासो पंचायत की झनिया देवी (पति बुधन भुइयां) का नाम शामिल है. इस संबंध में अंचल अधिकारी रंजीत लोहरा ने बताया कि कुंती देवी का उम्र कम होने के कारण एवं झनिया देवी का जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण नामांकन रद्द किया गया. विष्णुगढ़ प्रखंड में 187 मुखिया उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. कुल 189 लोगों ने मुखिया पद के लिए नामांकन करवाया था. ®वार्ड सदस्य में सात लोगों का नामांकन रद्द किया गया. जिसमें करगालो वार्ड नंबर 8 से सावित्री देवी, बनासो वार्ड नंबर 11 से आरती कुमारी, सारूकुदर वार्ड नंबर 4 मुनेजा खातून, मड़मो वार्ड नंबर 6 से सोमर मांझी, वार्ड नंबर 12 से कबुत्री देवी, पुष्पा देवी, जोबर वार्ड नंबर 2 से संगीता देवी का नामांकन रद्द हुआ. 551 लोग वार्ड सदस्य के लिए नामांकन करवाये थे. अब चुनाव मैदान में 544 उम्मीदवार हैं. तीन और चार नवंबर को नाम वापसी का समय निर्धारित है. पांच नवंबर को चुनाव चिह्न मिलेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो मुखिया व सात वार्ड सदस्य का नामांकन रद्द
दो मुखिया व सात वार्ड सदस्य का नामांकन रद्द विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी़ इसमें मुखिया पद के दो प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द हो गया. जिनका नामांकन पत्र रद्द हुआ है उनमें भेलवारा पंचायत की कुंती देवी (पति परवीन कुमार महतो), बनासो पंचायत की झनिया देवी (पति बुधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement