रोजगार सृजन कर पलायन रोकने वाला हो मुखिया01 हैज 81 चिंतामनी रजक01 हैज 82 अमरनाथ चंद्रवंशी01 हैज 83 महेंद्र साव01 हैज 84 जीतेंद्र कुमार01 हैज 85 प्रदीप केसरीचौपारण. प्रखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का कार्यक्रम चल रहा है़ सभी पंचायत में चुनाव का उत्साह रंग पकड़ने लगा है़ सुबह से ही प्रत्याशी जनता के दरवाजे खटखटा रहे है़ं इस कड़ी में प्रभात खबर प्रतिनिधि ने चौपारण पंचायत के कुछ मतदाताओं से बातचीत की़ पंचायत के चिंतामनी रजक बतरंग टोला निवासी ने कहा कि वे पंचायत में रोजगार का सृजन कर पलायन को रोकने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. अमरनाथ चंद्रवंशी चतरा मोड़ ने कहा कि पंचायत चुनाव में जो सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा प्रत्याशी है उसे वोट दें ताकि पंचायत से रोजगार के लिए आये दिन हो रहे पलायन को रोका जा सके़. महेंद्र साव ने कहा कि चौपारण पंचायत का नाम प्रखंड मुख्यालय से जुड़ा है़ लेकिन यहां रोजगार का कोई साधन नहीं है़ पंचायत में रोजगार का संसाधन उपलब्ध कराने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना चाहिए. पेट्रोल पंप के पास रहनेवाले जीतेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों के लिए योग्यता के मुताबिक रोजगार देने वाले को मुखिया चुने़ं तभी पंचायत का विकास होगा़ प्रदीप केसरी ने कहा कि चौपारण एवं ताजपुर पंचायत में रोजगार के साथ-साथ व्यवसायियों को सुरक्षा देने वाले प्रत्याशी को चुनें. इसके अलावा कई लोगों ने अपनी मन की बात रखी़
Advertisement
रोजगार सृजन कर पलायन रोकने वाला हो मुखिया
रोजगार सृजन कर पलायन रोकने वाला हो मुखिया01 हैज 81 चिंतामनी रजक01 हैज 82 अमरनाथ चंद्रवंशी01 हैज 83 महेंद्र साव01 हैज 84 जीतेंद्र कुमार01 हैज 85 प्रदीप केसरीचौपारण. प्रखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का कार्यक्रम चल रहा है़ सभी पंचायत में चुनाव का उत्साह रंग पकड़ने लगा है़ सुबह से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement