हर गांव में बिजली व सड़क है फोटो- लावालौंग 1 में अहमद रजा, 2 में संतोष यादव, 3 में रामकेवल प्रसाद, 4 में रामदेव प्रसाद, 5 में राहुल प्रसाद, 6 में मुखिया अमित चौबे, 7 में शिवराजपुर का पीसीसी पथ़लमटा पंचायतपंचायत वॉच प्रतिनिधि, लावालौंगप्रखंड की अन्य पंचायतों की तुलना में लमटा पंचायत की स्थिति बेहतर है़ पांच वर्षों में पंचायत का काफी हुआ है़ मतदाताओं का कहना है कि अपेक्षा से अधिक पंचायत का विकास हुआ है़ पंचायत के सभी गांवों को पीसीसी पथ से जोड़ा गया है़ सभी गांवों में बिजली उपलब्ध करायी गयी है़ जरूरतमंदों को इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन व खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ दिया गया़ योजनाओं का चयन ग्रामसभा कर की गयी़ कई गांवों में सोलर लैंप बांटे गये़ आतमपुर के अहमद रजा ने कहा कि मुखिया ने ईदगाह का निर्माण कराया़ वृद्धा पेंशन का लाभ जरूरतमंदों को दिया गया़ गांव में बिजली की सुविधा उपलब्ध करायी़ डाढा के संतोष यादव ने कहा कि मुखिया ने तालाब का निर्माण कराया़ आतमपुर के रामकेवल प्रसाद ने कहा कि मुखिया ने स्कूल में किचन शेड के पास चबूतरा का निर्माण कराया़ लमटा के रामदेव प्रसाद व आतमपुर के राहुल प्रसाद ने कहा कि अन्य पंचायतों की अपेक्षा लमटा पंचायत का काफी विकास हुआ है़ बिजली, सड़क, सिंचाई, पुल, पुलिया के क्षेत्र में काफी काम हुआ है. ज्ञात हो कि अमित चौबे निर्विरोध मुखिया चुने गये थे़ क्या कहते हैं मुखियामुखिया अमित चौबे ने कहा कि पांच साल पहले चुनाव के वक्त मात्र तीन गांव लमटा, आतमपुर व शिवराजपुर में बिजली थी़ अब अंबाटांड़, अमेनिया, जिरोन, मंसुरिया, तिलरा, इचाहार, बक्सी व लमटा के हरिजन टोला को बिजली से जोड़ा गया है़ सभी गांवों में पीसीसी पथ बनाया गया़ सिंचाई के लिए इचाहार में दो मिनी लोचर बनवाया़ पुल-पुलिया का निर्माण कर इचाहार, तिलरा व अंबाटांड़ को मुख्य पथ से जोड़ा गया़ ढाई सौ लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाया़ इसके अलावा कई कार्य किये गये़
BREAKING NEWS
Advertisement
हर गांव में बिजली व सड़क है
हर गांव में बिजली व सड़क है फोटो- लावालौंग 1 में अहमद रजा, 2 में संतोष यादव, 3 में रामकेवल प्रसाद, 4 में रामदेव प्रसाद, 5 में राहुल प्रसाद, 6 में मुखिया अमित चौबे, 7 में शिवराजपुर का पीसीसी पथ़लमटा पंचायतपंचायत वॉच प्रतिनिधि, लावालौंगप्रखंड की अन्य पंचायतों की तुलना में लमटा पंचायत की स्थिति बेहतर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement