पतरातू : लेवी मांगने के आराेप में गिरफ्तार- पुलिस ने नंद किशोर गंझू काे पकड़ा- पिठाेरिया में बन रहा एक कराेड़ का पुल- झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा ने मांगी थी लेवीफोटो फाइल 31पीटीआर में जानकारी देते डीएसपी विरेंद्र चौधरी, 31पीटीआर-ए में जब्त दो मोटरसाइकिल, 31पीटीआर-जी में भेजा गया पत्रप्रतिनिध, पतरातू (रामगढ़)पतरातू पुलिस ने लेवी मांगने के आरोप में नंद किशोर गंझू काे गिरफ्तार किया है. मुख्यालय डीएसपी विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पिठोरिया के मोढ़ा गांव में कांके के संवेदक शंभु प्रसाद यादव द्वारा एक कराेड़ की लागत से पुल बनया जा रहा है. झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा के जोनल कमांडर दीपक सिंह द्वारा ठेकेदार से पांच प्रतिशत लेवी मांगी गयी थी. लेवी के लिए संवेदक को पत्र भेजे गये पत्र में मोबाइल नंबर 9973333240 पर संपर्क किये बिना काम बंद रखने की धमकी दी गयी थी. ठेकेदार ने दो मुंशी सुकरा उरांव व विष्णु लोहरा को बातचीत के लिए भेजा था. बातचीत के लिए तालाटांड़ स्थित दुधिया गढ़ा में स्थान तय हुआ था. माेरचा के नंद किशोर गंझू, विकास राम व एक अन्य बातचीत के लिए पहुंचे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी नंद किशोर गंझू को गिरफ्तार कर लिया. अन्य भागने में सफल रहे. मौके से पुलिस ने विकास राम की बाइक समेत पुलिस ने दाे माेटरसाइकिल जब्त किया है.
Advertisement
पतरातू : लेवी मांगने के आरोप में गिरफ्तार
पतरातू : लेवी मांगने के आराेप में गिरफ्तार- पुलिस ने नंद किशोर गंझू काे पकड़ा- पिठाेरिया में बन रहा एक कराेड़ का पुल- झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा ने मांगी थी लेवीफोटो फाइल 31पीटीआर में जानकारी देते डीएसपी विरेंद्र चौधरी, 31पीटीआर-ए में जब्त दो मोटरसाइकिल, 31पीटीआर-जी में भेजा गया पत्रप्रतिनिध, पतरातू (रामगढ़)पतरातू पुलिस ने लेवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement