नकली व अश्लील सीडी बरामद कोरठा म्यूजिक सेंटर में छापा 31कोडपी16बरामद जाली सीडी.अश्लील सीडी भी मिली, दुकान का संचालक गिरफ्तारप्रतिनिधि, झुमरीतिलैया पूर्णिमा टाॅकिज के सामने सोनी मार्केट में संचालित कोरठा म्यूजिक सेंटर में शनिवार को छापामारी की गयी़ इस दौरान भारी मात्रा में नकली व अश्लील सीडी बरामद हुई. दुकान संचालक को भी गिरफ्तार किया गया. छापामारी अभियान राष्ट्रीय स्तर पर तीन राज्य में चलाया गया. झुमरीतिलैया में टी सीरीज कंपनी नोएडा यूपी के वरीय कार्यपालक पदाधिकारी वाइपी सिंह व तिलैया थाना पुलिस मुख्य रूप से छापामारी में शामिल थे. वाई पी सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले अपने सहयोगी राजेश कुमार, पंकज, रवि रंजन टोप्पो व राकेश कुमार के साथ तिलैया बाजार का भ्रमण किया. जांच के उपरांत पाया गया कि टी सीरीज कंपनी के द्वारा निर्मित असली सीडी, एमपी थ्री, डीवीडी, वीसीडी आदि कैसेट का नकली प्रारूप तैयार कर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. साथ ही मोबाइल दुकानों में टी सीरी का ही निर्मित फिल्मी गीतों को डाउन लोड कर चिप, पेन ड्राइव, मास्टर कार्ड, हार्ड डिस्क आदि में लोड कर ग्राहकों को बेचा जाता है. इस तरह की शिकायत मिलने पर एसपी को सूचित किया गया और तिलैया थाना के सहयोग से छापामारी दल का गठन कर छापामारी की गई. इस दौरान दुकान के संचालक सोहन साहू पिता महावीर साहू को गिरफ्तार किया गया. साथ ही दुकान में रखे लगभग पांच सौ पीस नकली सीडी व भारी मात्रा में अश्लील सीडी समेत दुकान के कंप्यूटर सिस्टम आदि को जब्त किया गया. छापामारी दल में तिलैया थाना के एसआई सुजीत कुमार, जिला बल के जवान शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नकली व अश्लील सीडी बरामद
नकली व अश्लील सीडी बरामद कोरठा म्यूजिक सेंटर में छापा 31कोडपी16बरामद जाली सीडी.अश्लील सीडी भी मिली, दुकान का संचालक गिरफ्तारप्रतिनिधि, झुमरीतिलैया पूर्णिमा टाॅकिज के सामने सोनी मार्केट में संचालित कोरठा म्यूजिक सेंटर में शनिवार को छापामारी की गयी़ इस दौरान भारी मात्रा में नकली व अश्लील सीडी बरामद हुई. दुकान संचालक को भी गिरफ्तार किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement