12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न नाली बनी, न सड़क की स्थिति सुधरी

न नाली बनी, न सड़क की स्थिति सुधरी 31कोडपी8मुखिया अनिता देवी.31कोडपी9दूसरे स्थान पर रही सीमा देवी.31कोडपी10शंकर यादव.31कोडपी11महेश सिंह.31कोडपी12आनंद पंडित.31कोडपी13सत्यनारायण सिंह.31कोडपी14पांच वर्ष में भी तेतरियाडीह में नहीं हुआ नाली निर्माण.पंचायत वॉच तेतरियाडीह पंचायत कुल मतदाता : 3748पुरुष मतदाता : 1986महिला मतदाता : 1762कॉमन इंट्रोपंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. नामांकन भी शुरू हो गया है़ […]

न नाली बनी, न सड़क की स्थिति सुधरी 31कोडपी8मुखिया अनिता देवी.31कोडपी9दूसरे स्थान पर रही सीमा देवी.31कोडपी10शंकर यादव.31कोडपी11महेश सिंह.31कोडपी12आनंद पंडित.31कोडपी13सत्यनारायण सिंह.31कोडपी14पांच वर्ष में भी तेतरियाडीह में नहीं हुआ नाली निर्माण.पंचायत वॉच तेतरियाडीह पंचायत कुल मतदाता : 3748पुरुष मतदाता : 1986महिला मतदाता : 1762कॉमन इंट्रोपंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. नामांकन भी शुरू हो गया है़ पिछले पांच वर्ष पहले हुए चुनाव के बाद गांवों की कहां तक बदली स्थिति और जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरे जनप्रतिनिधि. इसकी सच्चाई जानने के लिए प्रभात खबर ने शुरू किया हे पंचायत वाच. आज पढ़िए डोमचांच प्रखंड की तेतरियाडीह पंचायत की रिपोर्ट.प्रतिनिधि, डोमचांच प्रखंड की कई पंचायतों में सड़क व नाली की स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि कई क्षेत्रों में विकास कार्य हुए हैं. तेतरियाडीह पंचायत के लोगों की मानें तो क्षेत्र में विकास के कई काम हुए हैं पर मूलभुत सुविधाओं का अभी भी अभाव है. मसलन सड़क,नाली की हालत खस्ता है, तो पेयजल की समस्या भी कम नहीं है. तेतरियाडीह के आनंद पंडित ने कहा कि मुखिया ने पांच वर्ष के कार्यकाल में कोई बड़ा काम नहीं किया है. कमीशनखोरी हावी रही़ जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला. वहीं काराखुट निवासी शंकर यादव ने कहा कि मुखिया का कार्यकाल अच्छा रहा है. क्षेत्र में सिंचाई के साधन का अभाव है पर मुखिया ने अपने प्रयास से कई कार्य करवाये हैं. तेतरियाडीह के सत्यनारायण सिंह ने कहा कि पांच साल में पंचायत का पूर्णरूप से विकास नहीं हो सका है. तेतरियाडीह में न सही से नाली का निर्माण हुआ है और न ही पीसीसी सड़क का़ चापानल भी खराब है. महेश सिंह ने कहा कि पांच साल में गांव की तसवीर नहीं बदली. सड़क नाली की स्थिति खराब है, शिक्षा का हाल भी ठीक नहीं है.विकास के कई कार्य करवाये : मुखिया तेतरियाडीह पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास के कई कार्य करवाये हैं. शौचालय निर्माण के साथ ही तेतरियाडीह व काराखुट में दो जलमीनार का निर्माण करवाया गया है. लोगों को विभिन्न पेंशन योजना व खाद्य सुरक्षा कार्ड की सुविधा मिल रही है़ कई गांवों में सोलर लाइट लगायी गयी़ पांच कूप व सात सड़क का निर्माण कराया़ श्मशान घाट में शेड का निर्माण कराया गया़ जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिला: सीमा देवीपिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रही सीमा देवी ने कहा कि पांच साल में पंचायत में कोई काम सही से नहीं हुआ है. लोगों को पानी की कमी झेलनी पड़ रही है़ नाली व सड़क का भी वही हाल है. जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला.गोसाई टोला में आज तक नाली नहीं बन सकी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें