लीड ़ बरही में दूसरे दिन 26 नामांकन मुखिया पद के लिए तीन, वार्ड सदस्य के लिए 15 व पंचायत समिति सदस्य के लिए आठ नामांकन हुए 31बरही1 में- मुखिया के लिए नामांकन करने वाले कारू चौधरी बरही़ बरही में दूसरे दिन 26 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. मुखिया पद के लिए तीन, वार्ड सदस्य के लिए 15 व पंचायत समिति सदस्य के लिए आठ नामांकन हुए़ बरही प्रखंड के गौरियाकरमा पंचायत से मुखिया पद के लिए कारू चौधरी, बरही पूर्वी पंचायत से महेंद्र प्रसाद व दुलमुहा पंचायत से मुखिया पद के लिए तब्बसुम आरा ने नामांकन किया़ वार्ड सदस्य के लिए रसोइयाधमना पंचायत के वार्ड संख्या पांच से आरती कुमारी, वार्ड संख्या छह से प्रदीप रविदास, वार्ड दो से नरेश कुमार, वार्ड चार से सुमन देवी ने वार्ड सस्दय के पद के लिए नामांकन किया. कोनरा पंचायत के वार्ड 15 से परवीन जहां, केदारुत पंचायत के वार्ड तीन से अनिता देवी व वार्ड नौ से मुंशी प्रसाद यादव, बरही पूर्वी पंचायत के वार्ड सात से श्याम कुमार सिन्हा व वार्ड तीन से नवल किशोर सिंह, खोड़ाहार पंचायत के वार्ड तीन से विजा देवी ने नामांकन किया़ दुलमुहा पंचायत के वार्ड नौ से मिलन कुमार, बसरिया पंच माधव पंचायत के वार्ड एक से मुंशी प्रसाद यादव, मलकोको पंचायत के वार्ड 11 से सूरज दास, करियातपुर पंचायत के वार्ड नौ से शशिभूषण दास व वार्ड संख्या एक से आरती देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया़ पंचायत समिति के लिए नामांकन : बरही प्रखंड के डपोक पंचायत से जागेश्वर साव, चौपारण प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत से शमीमा खातून, सिंघरावा पंचायत से फहीम खान, चलकुशा प्रखंड के चौबे पंचायत से आसमा खातून, सलयडीह पंचायत से विमला देवी व सरिता देवी तथा बरकट्ठा प्रखंड के शीलाडीह पंचायत से मो नसरूद्दीन व शमीम अंसारी ने पंचायत समिति सदस्य के लिए दूसरे दिन बरही एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो शब्बीर अहमद व एआरओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया़
Advertisement
लीड ़ बरही में दूसरे दिन 26 नामांकन
लीड ़ बरही में दूसरे दिन 26 नामांकन मुखिया पद के लिए तीन, वार्ड सदस्य के लिए 15 व पंचायत समिति सदस्य के लिए आठ नामांकन हुए 31बरही1 में- मुखिया के लिए नामांकन करने वाले कारू चौधरी बरही़ बरही में दूसरे दिन 26 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. मुखिया पद के लिए तीन, वार्ड सदस्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement