17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के लिए सात नामांकन

मुखिया के लिए सात नामांकन जयनगर व कोडरमा में तीन-तीन व चंदवारा में एक नामांकन 31कोडपी21जयनगर पूर्वी से मुखिया प्रत्याशी अजमेरी खातुन.31कोडपी22रूपायडीह से मुखिया प्रत्याशी देवकी देवी.31कोडपी23हिरोडीह से मुखिया प्रत्याशी सतीश यादव.31कोडपी24चाराडीह से मुखिया प्रत्याशी निशा तिवारी.31कोडपी25बेकोबार दक्षिणी से मुखिया प्रत्याशी रहमत अली.31कोडपी26बेकोबार उत्तरी से मुखिया प्रत्याशी फजिम उद्वीन.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया पंचायत चुनाव के दूसरे चरण […]

मुखिया के लिए सात नामांकन जयनगर व कोडरमा में तीन-तीन व चंदवारा में एक नामांकन 31कोडपी21जयनगर पूर्वी से मुखिया प्रत्याशी अजमेरी खातुन.31कोडपी22रूपायडीह से मुखिया प्रत्याशी देवकी देवी.31कोडपी23हिरोडीह से मुखिया प्रत्याशी सतीश यादव.31कोडपी24चाराडीह से मुखिया प्रत्याशी निशा तिवारी.31कोडपी25बेकोबार दक्षिणी से मुखिया प्रत्याशी रहमत अली.31कोडपी26बेकोबार उत्तरी से मुखिया प्रत्याशी फजिम उद्वीन.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को कोडरमा प्रखंड से मुखिया के लिए तीन, जयनगर प्रखंंड से तीन व चंदवारा प्रखंड से एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है. निर्वाची पदाधिकारी सीओ अतुल कुमार के कार्यालय कक्ष में चाराडीह से मुखिया प्रत्याशी निशा तिवारी, बेकोबार उत्तरी पंचायत से फजिम उद्दीन, बेकोबार दक्षिणी पंचायत से पूर्व मुखिया रहमत अली ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता के कार्यालय कक्ष में वार्ड सदस्य के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जयनगर. शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ बालेश्वर राम के कार्यालय कक्ष में मुखिया प्रत्याशी के रूप में जयनगर पूर्वी पंचायत से अजमेरी खातून, रूपायडीह से देवकी देवी व हिरोडीह से सतीश यादव ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रुद्र प्रताप के कार्यालय कक्ष में वार्ड सदस्यों के रूप में कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें 10 महिला व 6 पुरूष हैं. चंदवारा़ प्रखंड से मुखिया प्रत्याशी के रूप में कांको पंचायत से उर्मीला देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ नंद राम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनीला खलको के समक्ष वार्ड सदस्य पद के लिए तीन लोेगों ने नामांकन दाखिल किया है.नामांकन आज : चंदवारा पूर्वी भाग सात जिला परिषद सीट के लिए भाकपा जिला मंत्री महादेव राम दो नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे चंदवारा प्रखंड मैदान में इनकी सभा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें