पढ़ाई को बोझ न समझें : राव 31कोडपी2वैज्ञानिक बीवी राव को स्मृति चिह्न देते सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट.31कोडपी3उपस्थित कैडेट.राव आइआइटी एकेडमी के चेयरमैन व प्रसिद्ध वैज्ञानिक बीवी राव सैनिक स्कूल तिलैया पहुंचे प्रतिनिधि, कोडरमा राव आइआइटी एकेडमी के चेयरमैन व प्रसिद्ध वैज्ञानिक बीवी राव ने शनिवार को सैनिक स्कूल तिलैया के 11वीं व 12वीं के कैडेटों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अच्छी समझ के लिए पढ़ाई को बोझ नहीं समझें. प्राय: छात्र पढ़ाई को बोझ समझ कर बैठ जाते हैं, जिससे तनाव पैदा होता है. इस ढंग से पढ़ना चाहिए कि पढ़ाई तनाव न लगे़ पढ़ाई को भी आनंद प्राप्त करने का एक माध्यम बनाना होगा. फिर उसका सकारात्मक प्रभाव दिखने लगेगा़ श्री राव ने कहा कि पढ़ाई को अनुशासन से भी जोड़ कर देखना होगा़ स्टडी टेबल पर बैठ कर पढ़ाई करनी चाहिए. देश में रसायन विज्ञान के गिने चुने प्रोफेसरों में एक श्री राव रसायन विज्ञान के अध्ययन को कैसे रुचि पूर्ण बनाया जाये, इसके बारे में भी बताया़ उनके विचारों से छात्र व शिक्षक दोनों लाभांवित हुए. इससे पहले वैज्ञानिक श्री राव के स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी ले कर्नल एके रजक व उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर ने उनका स्वागत किया. प्राचार्य भट्ट ने उन्हें स्कूल का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. प्राचार्य ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि डाॅ राव जैसे वैज्ञानिक का आगमन विद्यालय में हुआ है. निश्चित रूप से उनके विचारों से कैडेटों को लाभ होगा. मौके पर एम पाठक, राजेश कुमार, पीके झा आदि थे.
Advertisement
पढ़ाई को बोझ न समझें : राव
पढ़ाई को बोझ न समझें : राव 31कोडपी2वैज्ञानिक बीवी राव को स्मृति चिह्न देते सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट.31कोडपी3उपस्थित कैडेट.राव आइआइटी एकेडमी के चेयरमैन व प्रसिद्ध वैज्ञानिक बीवी राव सैनिक स्कूल तिलैया पहुंचे प्रतिनिधि, कोडरमा राव आइआइटी एकेडमी के चेयरमैन व प्रसिद्ध वैज्ञानिक बीवी राव ने शनिवार को सैनिक स्कूल तिलैया के 11वीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement