23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड.. पंचायत में एक भी पुल नहीं बना

लीड.. पंचायत में एक भी पुल नहीं बना 30बीजी1 में- छवनिया के बीच सड़क में गंदी नालीपंचायत वाच-सिरमा पंचायतबड़कागांव. जिले के बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत पहाड़ों व नदियों से घिरा है. हमेशा पहाड़ों से नदियों में पानी गिरते रहता है. पंचायतवासियों को प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिए पुल नहीं है. ग्रामीण नदियों में […]

लीड.. पंचायत में एक भी पुल नहीं बना 30बीजी1 में- छवनिया के बीच सड़क में गंदी नालीपंचायत वाच-सिरमा पंचायतबड़कागांव. जिले के बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत पहाड़ों व नदियों से घिरा है. हमेशा पहाड़ों से नदियों में पानी गिरते रहता है. पंचायतवासियों को प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिए पुल नहीं है. ग्रामीण नदियों में पुल बनाने की मांग कई बार जिला प्रशासन से की, पर अब तक प्रखंड क्षेत्र में एक भी पुल नहीं बन पाया. बरसात के दिनों में सिरमा पंचायत के अंतर्गत आनेवाले सभी गांव पूरी तरह से घिर जाता है. यहां पर कई पर्यटन स्थल है. लेकिन पर्यटन स्थलों का विकास नहीं हुआ है. पंचायत का पूर्ण विकास किया: मुखिया30बीजी2 में- मुखिया मो अताउल्लाह मुखिया मो अताउल्लाह ने बताया कि पंचायत का पूरा विकास किया. जितने भी फंड मिलें, पंचायत को विकसित करने में खर्च किया. छवनिया मसजिद रोड, चोरका सिरमा में पीसीसी पथ बनाया. 13वें वित्त से मदरसा में सीढ़ी बनायी. इंदिरा आवास गरीबों को दिलाया. सोलर लाइट लगायी. वृद्धापेंशन के 380 फार्म व शौचालय के लिए 600 फार्म जमा करायें. पुल नहीं बना: कमलनाथ महतो30बीजी3 में- कमलनाथ महतो2010 के पंचायत चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे सिरमा पंचायत के ग्राम पडरिया निवासी कमलनाथ महतो ने बताया कि पेयजल, सिंचाई का काम नहीं हुआ. शौचालय नहीं बना. नदियों में पुल नहीं बना. खेल मैदान का सुंदरीकरण नहीं हुआ. नदियों के किनारे गार्डवाल नहीं बना. गांव की सड़कों में नालियों का पानी जमा रहता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. —————–लोगों की प्रतिक्रिया30बीजी5 में- चेतलाल ठाकुर30बीजी6 में- मिन्हाज30बीजी7 में- अब्दुल30बीजी8 में- हमीदाबड़कागांव. शिक्षक चेतलाल ठाकुर ने बताया कि सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. गुलाम मुस्तफा ने कहा कि सड़क नहीं बनी. मो माशूक ने कहा कि नाली का काम पूरा नहीं हुआ. हमीदा खातून ने कहा कि महिला सभा नहीं बनी.—————–यादों मेपहले वोटर जनप्रतिनिधियों को सम्मान करते थे गोविंद नारायण30बीजी4 में- पूर्व सरपंच गोविंद नारायण कुशवाहाबड़कागांव. पूर्व सरपंच गोविंद नारायण कुशवाहा ने कहा कि पहले व अब के पंचायत चुनाव में बहुत अंतर है. पहले लोग जनप्रतिनिधियों को सम्मान करते थे. लेकिन अब के चुनाव में भ्रष्टाचार का आलम है. जनप्रतिनिधि पैसे के बल पर वोट खरीदते हैं. दारू, मुर्गा व पैसे घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच बांट रहे हैं. 1978 में चुनाव लड़ा था. उस समय एक भी रुपये खर्च नहीं हुआ था. ——————हमारा प्रतिनिधि कैसा हो30बीजी9 में- अशोक30बीजी10 में- मनोज30बीजी11 में- महादेव 30बीजी12 में- यासमीन30बीजी13में- आफताब बड़कागांव. पडरिया निवास महादेव कुमार महतो ने कहा कि शिक्षित व ईमानदार प्रतिनिधि हो. शिक्षक अशोक कुमार राम ने कहा कि पंचायत भवन में बैठ व क्षेत्र में घूम कर काम करें, ऐसा प्रतिनिधि चाहिए. मनोज ठाकुर ने बताया कि जनता का सेवक बन कर काम करने वाला प्रतिनिधि हो. यासमीन ने कहा कि दारू मुर्गा बांटने वाला प्रतिनिधि नहीं चाहिए. मो आफताब आलम ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को समाधान करनेवाला प्रतिनिधि हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें