जिप सदस्य के लिए 14 नामांकन प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 14 लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समहर्ता मुकुंद दास के समक्ष नामांकन किया़ इनमें तीन महिला व 11 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. डोमचांच 2 से पहला नामांकन गुरुवार को हुआ. एससी के लिए आरक्षित इस सीट से मीना देवी व शांति प्रिया ने नामांकन किया. वहीं डोमचांच तीन से प्रमुख शालिनी गुप्ता, वर्तमान जिप सदस्य सह माले नेता रामधन यादव, वीरेंद्र यादव, नजरूल हक, मो गुलाम रसूल ने नामांकन किया. सतगावां एक से अशोक राजवंशी, भुनेश्वर राम, मरकच्चो 11 से नसीम अंसारी, सुभाष चंद्र यादव व मरकच्चो 12 से मनोज कुमार, रामेश्वर राणा व मो दानिश ने नामांकन किया़ समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य के कई प्रत्याशी जुलूस की शक्ल में नामांकन करने पहुंचे. डोमचांच भाग तीन से जिप सदस्य सह माले नेता रामधन यादव व प्रमुख शालिनी गुप्ता समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. ढोल नगाड़े के साथ पहुंचे थे. माले नेता रामधन यादव के जुलूस में मो नसीम, विरेंद्र यादव, बासुदेव मेहता, लक्ष्मण प्रसाद, मो. असलम, प्रेम पासवान, विजय सिंह, कैलाश सिंह, बसंती देवी आदि शामिल थे. वहीं डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता के साथ जुलूस में झाविमो नेता भीम साव, मुरली राम, मनोहर राम, आनंद कुमार, आफताब आलम, सतीश मिर्धा, नीरज सिंह, मधुसुदन दास, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, चंपा देवी, लीलावती देवी, अनिता देवी, रजनी कुमारी, मालती कुमारी शामिल थे. मरकच्चो-12 से प्रत्याशी मो दानिश के जुलूस में मकबुल आलम, जावेद आलम, राजू दास, जावेद मस्तान, तौकिर आलम, कृति सिंह, राजेश दास शामिल थे. वहीं रामेश्वर राणा के जुलूस में विनोद कुमार, रमेश साव, बासुदेव साव, भोला राणा, कामेश्वर राणा, अनिल कुमार शामिल थे. समाहरणालय परिसर में दिखा मेला सा नजारासमाहरणालय परिसर में गुरुवार को मेला सा नजारा दिखा. नामांकन करने आये लोगों के समर्थकों व विभिन्न क्षेत्रों से दूसरे चरण के लिए नामांकन फार्म लेने आये लोगों की भी भीड़ थी़
BREAKING NEWS
Advertisement
जिप सदस्य के लिए 14 नामांकन
जिप सदस्य के लिए 14 नामांकन प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 14 लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समहर्ता मुकुंद दास के समक्ष नामांकन किया़ इनमें तीन महिला व 11 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. डोमचांच 2 से पहला नामांकन गुरुवार को हुआ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement