पांच वर्षो में भी मुख्य सड़क है आधी अधूरी 26कोडपी17. नागेंद्र यादव.26कोडपी18. मुखिया अंजनी देवी.26कोडपी19. बिहारी यादव.26कोडपी20. पोखराज राणा.26कोडपी21. बालालखेंद्र पासवान.26कोडपी22. राजकुमार पासवान.26कोडपी23. करियावां मुख्य मार्ग.———-पंचायत वाच : करियावां पंचायतकुल मतदाता : 4133पुरुष मतदाता : 2175महिला मतदाता : 1958———-कॉमन इंट्रोपंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. नामांकन भी शुरू हो गया है तो पिछले पांच वर्ष पहले हुए चुनाव के बाद गांवों की कहां तक बदली स्थिति, जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरे जनप्रतिनिधि इसकी सच्चाई जानने के लिए प्रभात खबर ने शुरू किया पंचायत वाच कॉलम. आज पढ़ें जयनगर प्रखंड के करियावां पंचायत की रिपोर्ट.प्रतिनिधि, जयनगर करियावां पंचायत में घंघरी,करियावां , डहुआटोल, गांधीनगर, सुगाशाख, कुशाहन, बाराडीह आदि गांव आते है. इस पंचायत में की कुल मतदाताओ की संख्या 4133 है जिसमें महिला 1958 व पुरूष 2175 है. वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने अंजनी देवी को अपना मुखिया चुना था. तब यह पंचायत महिला आरक्षित था. अब यह सामान्य कोटा में है. मुखिया अंजनी देवी के पांच वर्ष के कार्यकाल पर मतदाताओं ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कुशाहन निवासी नगेंद्र यादव ने कहा कि पांच वर्षो में विकास की गति शुन्य रही है. उनके गांव सहित अन्य गांवों में भी विकास का काम नहीं हुआ है. करियावां निवासी बिहारी यादव ने कहा कि मुखिय अंजनी देवी के कार्यकाल में पंचायत का पर्याप्त विकास नहीं हुआ है. बदलाव की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि मुखिया ऐसा हो जो अपनी सूझबुझ से काम करें. मगर यहां तो चुनाव जीती कोई और कामकाज देखता है कोई और. करियावां निवासी पोखराज राणा ने कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल में पंचायत का कुछ भी विकास नहीं हुआ है. मुख्यालय गांव करियावां स्थित मुस्लिम टोला में एक नाली तक नहीं बनाया गया है. इस गांव की मुख्य सड़क आज भी कच्ची व आधी अधूरी है. डहुआटोल निवासी बालालखेंद्र पासवान ने कहा कि बीते पांच वर्ष में पंचायत का विकास तो हुआ पर जनता की उम्मीदों और आशा के अनुरूप नहीं हुआ. जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव के मुड में है और योग्य मुखिया के चयन में अपनी अहम भूमिका निभायेगी. घंघरी निवासी राजकुमार पासवान ने कहा कि जितना पैसा मिला उतना विकास हुआ है पर जनता विकास चाहती थी उतना विकास नहीं हुआ. पंचायत का समुचित विकास किया है : मुखियाकरियावां पंचायत की मुखिया अंजनी देवी ने अपने पांच वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि 32 वर्ष बाद चुनाव हुआ था. मतदाताओं ने मुझे पांच वर्ष के लिए मुखिया चुना. मगर इस पांच वर्ष में दो वर्ष तो सिखने समझने में बीत गया. फिर भी जितना समय मिला उसमें पंचायत का समुचित विकास किया है. अपने कार्यकाल में घंघरी में दो पीसीसी पथ, दो गाय शेड, आठ सोलर लाईट, दो चापानल, बाराडीह में दो चापानल, एक सोलर लाईट, एक चबुतरा, गांधी नगर में एक सोलर लाईट, करियावां में दो पीसीसी प थ, दो सोलर लाईट, दो गाय शेड, चार चापानल, डहुआटोल में एक चापानल, एक सोलर, एक पीसीसी व 6 गाय शेड बनाया. सुगाशाख में दो सोलर, दो चापानल तथा तीन गाय शेड का निर्माण कराया. इसके अलावे पांच मिट्टी मोरम सड़क, 20 इंदिरा आवास, 16 मनरेगा कुप, 40 चापानलों की मरम्मती, व्यक्तिगत राशि से दो पुस्तकालय के अलावे चार सौ लोगों का पेंशन कराया तथा पंचायत भवन की उपस्कर की खरीदी की.बेहतर नहीं रहा कार्यकाल : मुनिया देवीपिछले चुनाव में दुसरे स्थान पर रहीं मुनिया देवी ने कहा कि मुखिया अंजनी देवी का कार्यकाल अच्छा रहा पर बेहतर नहीं लोगों ने विकास का जो सपना देखा था वह आज भी अधूरा है. हालांकि उसके पीछे एक और भी कारण है कि 32 वर्षो के बाद पंचायत चुनाव हुआ और नए लोग चुनाव जीते. उन्होंने कहा कि और विकास की जरूरत है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच वर्षो में भी मुख्य सड़क है आधी अधूरी
पांच वर्षो में भी मुख्य सड़क है आधी अधूरी 26कोडपी17. नागेंद्र यादव.26कोडपी18. मुखिया अंजनी देवी.26कोडपी19. बिहारी यादव.26कोडपी20. पोखराज राणा.26कोडपी21. बालालखेंद्र पासवान.26कोडपी22. राजकुमार पासवान.26कोडपी23. करियावां मुख्य मार्ग.———-पंचायत वाच : करियावां पंचायतकुल मतदाता : 4133पुरुष मतदाता : 2175महिला मतदाता : 1958———-कॉमन इंट्रोपंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. नामांकन भी शुरू हो गया है तो पिछले पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement