ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में की तालाबंदी टंडवा 1 में स्वास्थ्य केंद्र का घेराव करते ग्रामीण़ टंडवा. स्वास्थ्य केंद्र बुकरू में चिकित्सक व कर्मियों के नहीं आने से क्षुब्ध पदमपुर के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर तालाबंदी की. मौके पर उपस्थित एएनएम दामी कच्छप को घंटों घेरे रखा़ ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ एक एएनएम दामी कच्छप आती है़ जिस कारण मरीज अपना समुचित इलाज नहीं करा पाते है़ स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने देखा कि स्वास्थ्य केंद्र में रखी दवाइयां बांटने के अभाव में एक्सपायर हो गयी़ इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर बैठे़ साथ ही इसकी सूचना चिकित्सा प्रभारी डॉ बलराममुखी को दी. इसके बावजूद ग्रामीणों से वार्ता को लेकर कोई पहल नहीं की गयी, तो गरामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में तालाबंदी कर दी़ उनका कहना है कि जबतक सीएस इस मामले में स्वयं आकर कार्रवाई नहीं करते व चिकित्सक की व्यवस्था नहीं करते, ताला बंद रहेगा़ गौरतलब है कि पदमपुर पंचायत अंतर्गत बुकरू स्वास्थ्य केंद्र से दर्जन गांव के लोग आश्रित है़ मौके पर अंकित कुमार, नीतू सिंह, अभय कुमार, विनोद साव, शैलेश, अभिनंदन, विकास, चंदन समेत कई शामिल थे़
Advertisement
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में की तालाबंदी
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में की तालाबंदी टंडवा 1 में स्वास्थ्य केंद्र का घेराव करते ग्रामीण़ टंडवा. स्वास्थ्य केंद्र बुकरू में चिकित्सक व कर्मियों के नहीं आने से क्षुब्ध पदमपुर के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर तालाबंदी की. मौके पर उपस्थित एएनएम दामी कच्छप को घंटों घेरे रखा़ ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement