लीड ़ जिप सदस्य का एक व पंसस के लिए तीन नामांकन 26हैज17में- डाडी जिप सदस्य के लिए नामांकन करते रकीब अंसारी 26हैज18में- पंसस के लिए नामांकन करते अनिल कुमार मेहता 26हैज19में- पंसस के लिए अमीन रजा नामांकन करतेहजारीबाग. जिले के चार प्रखंड चुरचू, डाडी, विष्णुगढ़ और टाटीझरिया से जिला परिषद के लिए एक नामांकन हुआ. डाडी जिला परिषद क्षेत्र से रकीब अंसारी ने नामांकन निर्वाची पदाधिकारी रतीश सिंह ठाकुर के समक्ष किया. चारो प्रखंड से पंचायत समिति में तीन लोगों ने नामांकन किया. टाटीझरिया पंसस से अनिल कुमार मेहता, डाडी प्रखंड के हुवाद पंसस से अमीन रजा, कनकी पंसस से गोविंद साव ने नामांकन परचा भरा. पंसस उम्मीदवारों का नामांकन एसडीओ अनुज प्रसाद ने लिया. पहले दिन चुरचू, टाटीझरिया, डाडी और विष्णुगढ़ के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा26हैज15में- जिप सदस्य का नामांकन पत्र खरीदते 26हैज16में- पंसस का नामांकन पत्र खरीदतेहजारीबाग. हजारीबाग जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र डाडी 30 में 11 लोगों ने नामांकन परचा खरीदा. कमलनाथ महतो होंहेमोढ़ा, जगदीश कुमार महतो होंहेमोढ़ा, जीवलाल महतो चैनपुर, राजकुमार महतो बलसगरा, सयुम अंसारी हुवाग, उमेश्वर महतो, होसिर, धनेश्वर महतो रबोध, कपिलदेव कुमार महतो बलसगरा, देवनारायण महतो बलसगरा, सौरभ कुमार सिंह रबोध से जिला परिषद से नामांकन परचा खरीदा. जिला निर्वाचन क्षेत्र 31 डाडी से 13 लोगों ने नामांकन परचा खरीदा है. जिसमें जीतेंद्र मंडल गिद्दी सी, गुंजन साव रेलीगढ़ा गिद्दी, शंकर बेदिया रेलीगढ़ा पूर्वी, शमीम अंसारी रेलीगढ़ा पूर्वी, सफुल हक डाडी, लखन लाल महतो डाडी, सुरेश कुमार गंझू बेहरा टांड़, गिद्दी सी, प्रभात कुमार सिंह गिद्दी ए, बहादुर बेदिया गिद्दी 2, गौरीशंकर टुडू रेलीगढ़ा ए, गोपीचंद पटेल रिकवा गिद्दी ए, पुरुषोत्तम पांडेय गिद्दी ए के नामांकन परचा खरीदा. चुरचू प्रखंड : आठ लोगों ने नामांकन परचा खरीदा है. नीलम बेसरा लारा चुरचू, फूल कुमारी देवी सरवाहा, उरनेसिया सांदीपूर्ति सरवाहा, एलिसा डांग डुमर, सिलवंती नाग डुमर, शांति देवी फुसरी, पूनम बास्के दासोखाप, प्रभावती देवी चुरचू ने नामांकन परचा खरीदा है. टाटीझरिया : टाटीझरिया जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 26 से 15 लोगों ने नामांकन परचा खरीदा. जिसमें गंगाधर मिश्र टाटीझरिया, मिथलेश कुमार पाठक खंभवा, कौशल्या देवी बेड़म, अर्जुन महतो बेड़म, प्रदीप कुमार वर्मा झरपो, रवि सिंह दूधमनिया, बालेश्वर राम डहरभंगा, अजय कुमार टाटीझरिया, संतोष कुमार पांडेय झरपो, नीतु देवी झरपो, सुरेंद्र कुमार झरपो, राम प्रसाद झरपो, अशोक कुमार बेड़म, अनिल कुमार टाटीझरिया, प्रेमचंद देव टाटीझरिया ने नामांकन परचा खरीदा है. विष्णुगढ़ प्रखंड : विष्णुगढ़ जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 29 से छह लोगों ने नामांकन परचा खरीदा है. जिसमें गुड़िया देवी खरकी, सरिता देवी खरकी, सावित्री देवी खरकी, सरस्वती कुमारी उच्चाघाना चानो, सुनीता देवी बनखारो, कौशल्या देवी मड़मो शामिल हैं. निर्वाचन क्षेत्र 28 से आठ लोगों ने नामांकन परचा खरीदा है. अलपीटो से रानी कुमारी, अचलजामो कविता देवी, गैड़ा असिया खातून, सिरसी अचलजामो सुनीता कुमारी, बसंती देवी, बनासो मो शकील, अचलजामो अंबिया देवी, सुनीता देवी ने नामांकन परचा खरीदा है. निर्वाचन क्षेत्र 27 से 12 लोगों ने नामांकन परचा खरीदा है. विष्णुगढ़ के किशोर कुमार मंडल, सुनील कुमार, गोविंदपुर के सोमर महतो, चेडरा सोबरन नायक, नवादा अब्बास अंसारी, विष्णुगढ़ अजय कुमार मंडल, दशरथ राम, नवादा खलील अंसारी, भेलवारा जयप्रकाश सिंह पटेल, गोविंदपुर निरपत महतो, विष्णुगढ़ पश्चिमी मीना देवी, चेडरा के उमेश प्रसाद ने नामांकन परचा खरीदा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ जिप सदस्य का एक व पंसस के लिए तीन नामांकन
लीड ़ जिप सदस्य का एक व पंसस के लिए तीन नामांकन 26हैज17में- डाडी जिप सदस्य के लिए नामांकन करते रकीब अंसारी 26हैज18में- पंसस के लिए नामांकन करते अनिल कुमार मेहता 26हैज19में- पंसस के लिए अमीन रजा नामांकन करतेहजारीबाग. जिले के चार प्रखंड चुरचू, डाडी, विष्णुगढ़ और टाटीझरिया से जिला परिषद के लिए एक नामांकन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement