21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ बंद से करोड़ों का कारोबार प्रभावित

लीड ़ बंद से करोड़ों का कारोबार प्रभावित शहर की सभी दुकानें बंद रही, व्यवसायी परेशान 25हैज1में- शहर के मेन रोड की बंद दुकानेंहजारीबाग. हजारीबाग शहर में रविवार को शांति व्यवस्था कायम रही. कहीं कोई घटना नहीं घटी. शहर की सभी दुकानें बंद रही. कारोबार ठप रहा. सदर थाना में शांति समिति की बैठक हुई […]

लीड ़ बंद से करोड़ों का कारोबार प्रभावित शहर की सभी दुकानें बंद रही, व्यवसायी परेशान 25हैज1में- शहर के मेन रोड की बंद दुकानेंहजारीबाग. हजारीबाग शहर में रविवार को शांति व्यवस्था कायम रही. कहीं कोई घटना नहीं घटी. शहर की सभी दुकानें बंद रही. कारोबार ठप रहा. सदर थाना में शांति समिति की बैठक हुई व शांति मार्च निकाला गया. सभी अधिकारी अपने-अपने वाहन से शहर के कुछ मुहल्लों में भ्रमण करने के बाद पेलावल छड़वा मैदान गये. शहर में धारा 144 लागू है. चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात है. पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गयी है. कारोबार ठप व्यवसायी परेशान : शहर में लगातार विधि-व्यवस्था खराब होने के कारण व्यवसायी परेशान हैं. पिछले तीन माह से शहर में छोटी-छोटी कई घटनाएं घटी. इसका सीधा असर हजारीबाग के व्यवसाय पर पड़ा है. इस बार दुर्गा पूजा बाजार भी काफी मंदा रहा है. हजारीबाग शहर से सटे चरही, घाटो, टंडवा, केरेडारी, बड़कागांव, विष्णुगढ़, बरही, चौपारण, बरकट्ठा के लोग शहर में आ कर खरीदारी नहीं के बराबर किये. यहां के लोग रांची, रामगढ़ और कोडरमा जा कर खरीदारी करना बेहतर समझा. जिसका पूजा बाजार पर सीधा असर दिखा. हाल के दिनों में घटी घटना का असर धनतेरस, दीपावली पर भी पड़ सकता है. इसे लेकर व्यवसायी काफी चिंतित हैं. व्यवसायियों का कहना है कि हजारीबाग में कोई बड़ा उद्योग-धंधा नहीं है. छोटा-मोटा जो व्यवसाय हो रहा है वह भी लगातार घट रही घटनाओं के कारण प्रभावित हाे रहा है़ इसका बाजार पर भी असर पड़ रहा है. वहीं फुटपाथ दुकानदारों के सामने जीवनयापन का संकट आ जाता है. करोड़ों का कारोबार प्रभावित : हजारीबाग शहर में पिछले तीन दिनों से व्यवसाय ठप है. बस स्टैंड से खुलने वाली बस आधा खाली दूसरे शहर जा रही है. अन्य शहरों से भी लोग हजारीबाग नहीं आ रहे हैं. व्यवसायिक संगठनों के अनुसार करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है. व्यवसायियों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि छोटी-छोटी घटनाओं में दुकानें बंद करा दी जाती है. इसका असर व आफवाह पूरे जिले में फैल जाता है. इसस कारोबार प्रभावित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें