रावन दहन के साथ विजयादशमी संपन्न 23इचाक1 में- मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करते श्रद्धालु23इचाक2में- रावण दहन करते लोगइचाक. असत्य पर सत्य की विजय विजयादशमी दशहरा का त्योहार प्रखंड में श्रद्धा, भक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पुराना दुर्गा मंडा, नया दुर्गा मंडा, बंगाली दुर्गा मंडा इचाक, दुर्गा नगर इचाक मोड़, जलौंध, महावीर स्थान मंगुरा, देवकुली, दरिया, पोखरिया एवं पुनाई दुर्गा स्थान पर धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी. नवमी व दशमी को श्रद्धालुओं की भीड़ दुर्गा मंडपों पर जुटी रही. विजयादशमी पर दुर्गा स्थानों पर मेला लगा. नवमी की रात देवकुली में आरकेस्ट्रा, पुनाई एवं इचाक मोड़ पर आयोजित भक्ति जागरण ने लोगों ने खूब झुमाया. पूजा कमेटी के सदस्यों व स्थानीय प्रशासन ने मेला में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग किया. शुक्रवार को नगर भ्रमण के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इचाक, मंगुरा व इचाक मोड़ पर रावण दहन हुआ़ आदर्श युवा संगठन मोकतमा द्वारा मंगुरा के थान टांड़ में 30 फीट का रावण दहन किया गया. रावण दहन थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को निवर्तमान पंसस जितेश्वर प्रसाद, माले नेता अनुज कुमार, धनेश्वर सोनी, मनोज कुमार, रामलखन मेहता, बद्री मेहता, प्रमोद कुमार, संगठन के अध्यक्ष रंजीत कुमार, गौतम कुमार, विनय कुमार, जितेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, भीम कुमार, कुलदीप कुमार, शिव कुमार, बबलू कुमार, नंदन कुमार आदि ने सफल बनाया. लक्ष्य नवयुवक संघ द्वारा पुराना काली मंडा के प्रांगण में रावण दहण किया गया. जिसमें अध्यक्ष अभिषेक कुमार, नचित नारायण सिंह, रोहण कुमार, संदीप केसरी, दुर्गेश कुमार, संजीत कुमार, मुकेश आदि शामिल थे़ दुर्गापूजा समिति ने दुर्गानगर इचाक मोड़ पर रावण दहण किया. मौके पर हजारों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रावन दहन के साथ विजयादशमी संपन्न
रावन दहन के साथ विजयादशमी संपन्न 23इचाक1 में- मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करते श्रद्धालु23इचाक2में- रावण दहन करते लोगइचाक. असत्य पर सत्य की विजय विजयादशमी दशहरा का त्योहार प्रखंड में श्रद्धा, भक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पुराना दुर्गा मंडा, नया दुर्गा मंडा, बंगाली दुर्गा मंडा इचाक, दुर्गा नगर इचाक मोड़, जलौंध, महावीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement