21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ कार्य संस्कृति में नहीं आया बदलाव

लीड ़ कार्य संस्कृति में नहीं आया बदलाव हेंदेगढ़ा पंचायत वाच19हैज60 में-मंडय घाट नदी का किनारा, जहां गार्डवाल बनाना हैं19हैज62 में-बूढ़ी कोवाड़ नदी में जर्जर पुल चरही. पंचायत चुनाव के समय हेंदेगढ़ा पंचायत के लोगों को लगा था कि अब गांव की समस्या खत्म होगी और विकास का काम होगा. लेकिन हेंदेगढ़ा पंचायत का विकास […]

लीड ़ कार्य संस्कृति में नहीं आया बदलाव हेंदेगढ़ा पंचायत वाच19हैज60 में-मंडय घाट नदी का किनारा, जहां गार्डवाल बनाना हैं19हैज62 में-बूढ़ी कोवाड़ नदी में जर्जर पुल चरही. पंचायत चुनाव के समय हेंदेगढ़ा पंचायत के लोगों को लगा था कि अब गांव की समस्या खत्म होगी और विकास का काम होगा. लेकिन हेंदेगढ़ा पंचायत का विकास नहीं हो पाया. पांच साल में न सड़क बनी न ही रोजगार का कोई साधन उपलब्ध हो पाया. पंचातवासियों को शुद्ध पानी तक नसीब नहीं हुआ. आज भी लोग कुआं का पानी या फिर जंक लगे चापानल का पानी पीने को विवश हैं. पंचायत की जो संस्कृति पहले थी वह आज भी बरकरार है. हेंदेगढ़ा से बंदा गांव तक की सड़क जर्जर है. बूढ़ी कोवाड़ नदी पर पुल की स्थिति काफी दयनीय है. ग्रामीण मरम्मत की मांग कर रहे हैं. वहीं कोवाड़ नदी के पश्चिमी छोर स्थित मंडय घाट नदी के किनारे का भाग का मिट्टी बह जाने से धंस गया है. अगर वहां गार्ड वाल नहीं बना तो कभी भी कोवाड़ व बंदा बस्ती बाढ़ की चपेट में आ जायेगा. वहां के लोग बेघर हो जायेंगे. इस समस्या को पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो व चुरचू जिला पार्षद परमेश्वर महतो भी उठा चुके हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो स्थल का निरीक्षण भी किये हैं. लेकिन इस समस्या का हल आज तक नहीं निकल पाया है. सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण गांव के लोग अन्य फसल नहीं उगा पाते हैं. गार्डवाल बनाने की लागत लगभग एक करोड़ है. बंदा गांव के ग्रामीणों ने मिलन चौक पर चबूतरा बनाने की मांग की है. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की कोई योजना नहीं बनी़ सिंचाई का संसाधन नहीं होने के बावजूद किसानों ने अपनी मेहनत से प्रखंड में अपना अव्वल स्थान बनाया है. स्कूल की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है. 19हैज62 मे-हेंदेगढ़ा मुखिया लाखो देवी विकास का काम हुआ है : लाखो देवी हेंदेगढ़ा मुखिया लाखो देवी ने कहा कि पांच वर्ष में विकास के कई काम हुए हैं. लोगों को शिकायत का मौका नहीं दिया. हमने नि:स्वार्थ भाव से काम किया. मनरेगा से कुआं, रोड, कोवाड़ तालाब पर सीढ़ी, समतलीकरण, पीसीसी पथ, चपानल व 13वें वित्त से विकास का काम किया. लोगों के सुख-दुख में शामिल हुई. सुदूरवर्ती क्षेत्र जैसे गरगाली व आसपास गांव में विकास को गति दी. फंड के अभाव से कई जगहों पर कार्य नहीं कर सकी. 19हैज63 में- मोहीनी देवी पंचायत का विकास नहीं हुआ : मोहिनी देवी पिछले पंचायत चुनाव में दूसरे स्थान पर रहीं मोहिनी देवी ने कहा कि पांच वर्ष में अपेक्षा के अनुरूप विकास नहीं हुआ. पांच वर्ष पंचायत के प्रतिनिधि प्रयासरत रहे. हेंदेगढ़ा पंचायत की मुख्य समस्या मंडय घाट पर गार्डवाल बनाना है. हेंदेगढ़ा पंचायत में रोजगार का अभाव है. यादों में 19हैज64 में- 1978 में दूसरे स्थान पर रहे चंद्र कुमार महतो वर्तमान के चुनाव में भ्रष्टाचार बढ़ा है : चंद्र कुमार महतो 1978 के चुनाव में जरबा पंचायत अंतर्गत दूसरे स्थान रहे चंद्र कुमार महतो बताते हैं कि वर्तमान के चुनाव में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. मानवता नाम की कोई चीज नहीं रही. हर क्षेत्र में पैसा हावी हो गया है. शिक्षा की स्थिति में कुछ सुधार होने के बावजूद भी लोग अंधकार में भटक रहे हैं. चुनाव में पैसा बांटना वर्तमान में एक आदत सी बन गयी है. कैसा हो प्रतिनिधि 19हैज65 में- भक्सु महतो 19हैज66 में- सुरेंद्र महतोे 19हैज67 में-धनराज महतो 19हैज68 में-विनोद कुमार महतोे20हैज69 में- गोविंद महतो 20हैज70में- नरेश महतो ईमानदार व शिक्षित व्यक्ति को ही वोट देंगे हेंदेगढ़ा पंचायत के समाजसेवी भक्सु महतो ने कहा कि ईमानदार और शिक्षित व्यक्ति को ही वोट देंगे. ताकि पंचायत का विकास कर सके. सुरेंद्र महतो ने कहा कि गरीबों की समस्या को जानने वाला प्रतिनिधि बने. नरेश महतो ने कहा कि संघर्षशील व्यक्ति ही मुखिया बने. धनराज महतो ने कहा सबको समान दृष्टी से देखने वाला प्रतिनिधि बने. गोविंद महतो ने कहा कि सबका ख्याल रखने वाले को ही वोट देंगे. प्रशांत कुमार ने कहा कि गांव का चुहुंमुखी विकास करने वाले को ही मुखिया चुनेंगे. विष्णु महतो ने कहा कि शिक्षित और पंचायत के लिए काम करनेवाला मुखिया बने. संजय कुमार महतो ने कहा कि ईमानदार छवि व लोगों की समस्या को दूर करनेवाले व्यक्ति को ही वोट देंगे. महेंद्र महतो ने कहा कि स्वच्छ व साफ-सुथरा उम्मीदवार का चुनाव इस बार करेंगे. राजेंद्र महतो ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त प्रतिनिधि को इस बार वोट नहीं करेंगे. भागेश्वर गंझू ने कहा कि युवा व नौजवान जनप्रतिनिधि को इस पंचायत चुनाव में चुनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें