21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम आज, निकलेगी ताजिया

मुहर्रम आज, निकलेगी ताजिया 23कोडपी10मुहर्रम को लेकर बनाया गया ताजिया.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया मुहर्रम को लेकर आकर्षक ताजिया का निर्माण किया गया है़ शनिवार को ताजिया निकाली जायेगी. हरली बिरसोडीह में सुपर फास्ट क्लब की आेर से मुहर्रम के मौके पर 25 अक्तूबर को लाठी-भाला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि विधायक प्रो जानकी यादव […]

मुहर्रम आज, निकलेगी ताजिया 23कोडपी10मुहर्रम को लेकर बनाया गया ताजिया.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया मुहर्रम को लेकर आकर्षक ताजिया का निर्माण किया गया है़ शनिवार को ताजिया निकाली जायेगी. हरली बिरसोडीह में सुपर फास्ट क्लब की आेर से मुहर्रम के मौके पर 25 अक्तूबर को लाठी-भाला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि विधायक प्रो जानकी यादव व विशिष्टि अतिथि एएसपी नौशाद आलम, मुखिया रविशंकर यादव, उप मुखिया दिनेश्वर यादव, पंसस रामप्रसाद यादव हैं. आयोजन को सफल बनाने में जाकिर हुसैन, हदिस अंसारी, मो. लुकमान, मो रफिक, इस्तकाम अंसारी, रफिक मियां, उमेश यादव, विजय यादव, मोहन यादव, असगर, अब्बास, खुर्शीद, इसराइल, मुख्तार, सुलेमान, रूस्तम, अताउल, मुमताज आदि लगे हैं.मुहर्रम को लेकर बैठकडोमचांच.अमन कमेटी शहीद चौक डोमचांच में मुहर्रम को लेकर नसीम अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. मुहर्रम शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने का निर्णय लिया गया़ वहीं 25 अक्तूबर को तीजा प्रतियोगिता होगी़ मुख्य अतिथि उपायुक्त छवि रंजन होंगे. मौके पर मो निसार, मो परवेज, मो नईम, मो हलीम, सलीम, ताहिर, जावेद, सरफराज, मंसूर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें