28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुला, भक्तों की उमड़ी भीड़

पट खुला, भक्तों की उमड़ी भीड़ 20बरही1में- नया दुर्गा मंडप20बरही2 में-पुराना दुर्गा मंडप20बरही3 में-अफीम कोठी दुर्गा मंडप20 बरही4में- मेला का उदघाटन करते विधायक बरही. बरही नया दुर्गा मंडप व पुराना दुर्गा मंडप में मगंलवार को माता का पट खुला़ पट खुलते मां के दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है़ इनमें […]

पट खुला, भक्तों की उमड़ी भीड़ 20बरही1में- नया दुर्गा मंडप20बरही2 में-पुराना दुर्गा मंडप20बरही3 में-अफीम कोठी दुर्गा मंडप20 बरही4में- मेला का उदघाटन करते विधायक बरही. बरही नया दुर्गा मंडप व पुराना दुर्गा मंडप में मगंलवार को माता का पट खुला़ पट खुलते मां के दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है़ इनमें महिलाओं की संख्या काफी है़ पंडालों में पूजा कमेटी के पदाधिकारी व स्वयंसेवक व्यवस्था बनायें रखने में योगदान कर रहे हैं ़ आसपास प्रशासानिक पदाधिकारी व पुलिस अधिकारी भी शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात हैं ़ अफीम कोठी दुर्गा मंडप में सोमवार शाम माता का पट खुला़संधि पूजा व बली पूजा आज : बुधवार की सुबह 8.41 बजे संधि पूजा होगी़ बुधवार की सुबह 8़.42 बजे नवमी लग जायेगा़ इसी दिन अपराह्न 1़.00 बजे बली पूजा होगी़आज ऑरकेस्ट्रा : बुधवार रात बरही प्रखंड मैदान में आरकेस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम होगा़ गुरुवार को दशमी के शाम प्रखंड मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम होगा़ 40 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है़विर्सजन 23 को : दशमी को सुबह 10़.00 बजे कलश विर्सजन होगा़ मूर्ति विर्सजन 23 अक्तूबर को होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें